ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
स्वच्छता को लेकर कार्यशाला आयोजित
By Deshwani | Publish Date: 1/10/2018 8:59:59 PM
स्वच्छता को लेकर कार्यशाला आयोजित

शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में कार्यशाला में मौजूद निदेशक शंभुशरण प्रसाद व अन्य। फोटो-देशवाणी।

मोतिहारी। पीपराकोठी। माला सिन्हा। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

सोमवार को शांति निकेतन पब्लिक स्कूल हरपुर के निर्देशक श्री शंभु शरण प्रसाद, शिक्षक तथा बच्चों ने मिलकर साफ़ सफ़ाई का अभियान चला कर विद्यालय तथा विद्यालय के आसपास सफ़ाई की। साथ ही साफ़ सफ़ाई पर आधारित एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। जिसमें निर्देशक श्री प्रसाद ने स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए और स्वस्थ रहने के लिए साफ़ सफ़ाई को ज़रूरी बताया। उन्होंने  प्रत्येक बच्चों से आग्रह किया कि वो अपने अभिभावक से बोल कर अपने घर पर शौचालय का निर्माण करवायें। भारत को खुले में शौच से मुक्त बनाएँ। उनके बाद बारी-बारी कर सभी शिक्षकों ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन अभियान पर ज़ोर देते हुए साफ़ सफ़ाई की महत्ता पर प्रकाश डाला।
 
 
 शिक्षक एहतेशाम ख़ान ने बाहर की साफ़ सफ़ाई के साथ साथ अपने मन की साफ़ सफ़ाई पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भी यही उद्देश्य था कि अपने दिल को भेद भाव क्रोध लालच से साफ़ रखना चाहिए और किसी के प्रति अपने मन में अपनी हृदय में कोई द्वेष नहीं पालना चाहिए. मन सुंदर होगा तो तन और संसार भी सुंदर लगेगा. इस वर्कशॉप कार्यक्रम में विद्यालय के निर्देशक श्री शम्भू शरण प्रसाद शिक्षक एहतेशाम ख़ान ,अर्जुन कुमार ,अमित सिंह , करण कुमार , राकेश कुमार ,  मदन सिंह शत्रुघ्न गिरी , रौनक कुमार पाठक , रोशनी कुमारी , अल्पना कुमारी, संजीव तिवारी समीक्षा कुमारी, सुस्मिता कुमारी , बब्लू कुमार तथा सभी बच्चें मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS