ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
रक्सौल मे एबीवीपी की कांलेज इकाई का हुआ पुनर्गठन
By Deshwani | Publish Date: 1/10/2018 8:43:13 PM
रक्सौल मे एबीवीपी की कांलेज इकाई का हुआ पुनर्गठन

मोतिहारी। बबीता शंकर। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।
 
रक्सौल मे सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केसीटीसी महाविद्यालय इकाई का पुनर्गठन किया गया। केसीटीसी महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर पंकज कुमार ने संगठन के इतिहास व उपलब्धियों पर व्यापक प्रकाश डालते हुए बताया कि एबीवीपी ही एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो दलगत राजनीति के ऊपर उठकर छात्रहित, समाजहित व देशहित में निरंतर कार्य करता है। व्यक्तित्व निर्माण के आधार पर राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक लक्ष्य को पूर्ण करने की दिशा में निरंतर कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।
 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रनेता कमलेश कुमार ने बताया कि एबीवीपी सामूहिकता व सामाजिक समरसता में विश्वास रखने वाला संगठन है। कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंकित कुमार ने कहा की हाल ही में प्रदेश के सभी महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनाव में 90% से अधिक महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधियों को जीत मिली है। यह एबीवीपी के प्रति छात्र समुदाय की विश्वसनीयता दर्शाती है। आज एबीवीपी विभिन्न मुद्दों पर कार्य कर अपना सकरात्मक परिणाम दे रहा है।
 

कालेज इकाई के पूर्व अध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि एबीवीपी के मांग पर कॉलेज में कैमरा, बायोमेट्रिक, नये भवनों का निर्माण कार्य, शौचालय निर्माण, मिट्टी भराई, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था की दिशा में कॉलेज आगे बढ़ रहा है।
 

 अंत में नई कॉलेज इकाई की घोषणा प्रोफ़ेसर पंकज कुमार ने की जिसमें अध्यक्ष प्रभात कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष दामोदर कुमार, इम्तियाज अंसारी, अमृत कुमार कॉलेज मंत्री सिकंदर कुमार, कॉलेज सह मंत्री अभिषेक कुमार, मोहम्मद फैयाज आलम, कोष प्रमुख रंजीत कुमार, मीडिया प्रभारी प्रिंस कुमार, खेल प्रमुख राजन कुमार, छात्रा प्रमुख रिमझिम कुमारी, छात्रा सह प्रमुख निशा कुमारी, कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य सोनू कुमार, आकाश कुमार, रंजीत बैठा, प्रकाश कुमार, प्रशांत कुमार व रोहन कुमार को दायित्व दिया गया।
 

मंच संचालन सुबोध कुमार (प्रदेश कार्यालय मंत्री) ने किया। इस अवसर पर रौशन कुमार, रेहान आलम, राजा बाबू व सूरज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS