ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
डॉ पुष्कर सिंह से रंगदारी मामला : मोतिहारी के चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला, एक से हो रही पूछताछ
By Deshwani | Publish Date: 27/9/2018 11:41:40 PM
डॉ पुष्कर सिंह से रंगदारी मामला : मोतिहारी के चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला, एक से हो रही पूछताछ

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।
 
शहर के गायत्री नगर के चिकित्सक डॉ पुष्कर कुमार सिंह से फोन कर रंगदारी मांगने के मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए चिकित्सकाें का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा से मिला। इधर पुलिस ने पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति के नाम से सिम निर्गत हुआ है। जिस नम्बर से चिकित्सक से रंगदारी मांगी गई थी। हिरासत में लिया गया संदिग्ध मुजफ्फरपुर का निवासी बताया गया है।
 
एसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल
 
आज चिकित्सकों का प्रतिनधिमंडल एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल द्वारा अपराधियों को शीध्र पकड़ने काे कहा गया। एसपी श्री शर्मा ने चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंड को शीध्र अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में डॉ सीबी सिंह, डाॅ विनिता वर्मा, डाॅ प्रभात प्रकाश, डाॅ नीरज कमार,डॉ बीके पाण्डेय व डॉ सुशील कुमार सिन्हा शामिल थे।
 
 
रंगदारी में प्रयुक्त सिम के धारक को लिया हिरासत में-
 
पुलिस ने चिकित्सक से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त किया गए सिम धारक को हिरासत में लिया है। मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के झखरा गांव निवासी राजा बाबू उर्फ राजा कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि इसी के नाम से सिम निर्गत हुआ है। पुलिस इससे गहन पूछताछ कर रही है।
20 सितंबर को चिकित्सक से 15 लाख की मांगी गई थी रंगदारी-
चिकित्सक से बीते 20 सितंबर को रंगदारी मांगी गई थी। जब वे गायत्री नगर स्थित अपने क्लिनिक में मरीज को देख रहे थे।
पूरी खबर के लिए कृपया क्लिक करें-
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS