ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
शिकारगंज के कोहबरवा गांव में तजिया के बाद अब भी पुलिस कर रही है कैम्प
By Deshwani | Publish Date: 25/9/2018 8:16:53 PM
शिकारगंज के कोहबरवा गांव में तजिया के बाद अब भी पुलिस कर रही है कैम्प

मोतिहारी। चिरैया। अर्चना रंजन। देशवाणी न्यूज नेटवर्क। 

चिरैया प्रखंड के शिकारगंज थाना क्षेत्र के कोहबरवा गांव में रविवार को ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद के तीसरे दिन बाद भी गांव में पुलिस कैम्प कर रही है। गांव की सड़कों पर सन्नटा पसरा है। पुलिस हर आने-जाने वालों पर पैनी निगाह रखी हुई है। दोनों पक्षों के लोग भी शांति बहाल करने की पहल में लगे हुए हैं।
 
 
इधर दंडाधिकारी सह सीओ सचिन्द्र कुमार के लिखित बयान पर बटौआ गांव लाइसेंस धारी मोहर्रम मंसूरी, ढाका थाना के बड़हरवा लखनसेंन के सनाउल्लाह, कोहबरवा के रामकिशोर साह, प्रभु साह तथा बटौआ के मुकेश पासवान व सुमन ठाकुर समेत दोनों पक्षों के 3 सौ अज्ञात महिला-पुरुषों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में लाइसेंस का उल्लंघन करने, जुलूस में भाला, फरसा व तलवार भांजने आदि का आरोप लगाया गया है। वहीं  लाइसेंस में उल्लेखित संख्या से अधिक लोगों के जुलुस में शामिल होने की बातें कही गई है। सीओ सचिन्द्र कुमार ने कहा कि गांव में शांति व्यवस्था कायम है। फिर भी एहतियातन वहां पुलिस कैम्प कर रही है तथा उनके नेतृत्व में लगातार गश्ती की जा रही है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र महतो ने बताया कि सीओ सह दंडाधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS