ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
रामगढवा बीडीओ कार्यालय के सामने ग्रामीण आवास सहायक को पीटा, मुखिया पुत्र पर आरोप
By Deshwani | Publish Date: 18/9/2018 9:10:48 PM
रामगढवा बीडीओ कार्यालय के सामने ग्रामीण आवास सहायक को पीटा, मुखिया पुत्र पर आरोप

मोतिहारी। रामगढ़वा। शेख लड्डू।

प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी क़िस्त के भुगतान को लेकर बीडीओ कार्यालय के सामने ग्रामीण आवास सहायक हमला किया गया है। हमले का आराेप मुखिया के पुत्र पर लगाया है। हालांकि कि भुगतान को लेकर मुखिया के पुत्र आवास सहायक पर और आवास सहायक मुखिया पर घूस लेने व मांगने का आरोप लगा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मुखिया पुत्र ने अपने समर्थकों के साथ आवास सहायक की जबरदस्त पिटाई कर दी। मुखिया पुत्र के पिटाई करने के बाद कुछ देर के लिए प्रखण्ड कार्यालय परिसर में अफरातफरी का माहौल उतपन्न हो गया।
 
 
पिटाई के बारे में बेला पंचायत के मुखिया पुत्र मोहम्मद मुन्ना ने बताया कि मंगलवार को जब उनके पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन लाभुक नूरजहाँ खातून पति सगीर मिया, बेदामी देवी पति नगीना राम तथा मैना देवी पति हरि पासवान ने अपने आवास निर्माण के लिए दूसरी क़िस्त की भुगतान राशि लेने आये थे। अवास सहायक द्वारा भुगतान के नाम पर पांच पांच हजार रिश्वत की मांग करने लगे। नही देने पर राशि भुगतान नही कर रहे थे। जब तीनो लाभार्थी मुखिया के पास शिकायत करने पहुंचे। तो तीनों लाभार्थी के साथ मुखिया पुत्र जब आवास सहायक से पैसा नहीं देने की बात कही। तो आवास सहायक गाली गलौज करने लगे। जिसको लेकर दोनों में मारपीट हो गयी।
 
 
वहीं आवास सहायक जयराम शर्मा ने मारपीट के बाबत बताया कि तीनों लाभार्थी से रिश्वत की मांग गलत है। तीनों लाभार्थी से पैसा मुखिया द्वारा लिया गया है। जब हम कहे कि जिओ टैगिंग कर देने की बात कही तो मुखिया पुत्र अंधाधुंध मारने लगे। उन्होंने कहा कि हम मुखिया पुत्र के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन देने जा रहे है। वही इस मामले को लेकर जब संवाददाता ने बीडीओ राकेश कुमार से सम्पर्क साधने की कोशिश की तो बीडीओ ने मिलने से इनकार कर दिया।
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS