ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
स्वच्छता मिशन के अंतिम दिन विद्यालयों में निकाली गई प्रभातफेरी, खुले में शौच तो हो सकती जेल
By Deshwani | Publish Date: 15/9/2018 9:09:11 PM
स्वच्छता मिशन के अंतिम दिन विद्यालयों में निकाली गई प्रभातफेरी, खुले में शौच तो हो सकती जेल

मोतिहारी। चिरैया। अर्चना रंजन। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।  

मिशन स्वच्छ बिहार स्वच्छ घर, आंगन व गांव अभियान के तहत विद्यालयों में छात्र-छत्राओं ने शनिवार की सुबह प्रभातफेरी निकाल गांव का भर्मण किया। यह प्रभात फेरी 15 दिवसीय (1-15 सितंबर) स्वच्छता मिशन अंतर्गत शनिवार को प्रखंडाधिन सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में निकाली जा रही है। इस दौरान विद्यालय में नामांकित इसके साथ हीं स्वच्छता के नारे भी लगाए।

प्रभातफेरी के उपरांत प्रधानाध्यापकों की अध्यक्षता में शिक्षकों तथा बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी में घर, आंगन व गांव की स्वच्छता को लेकर कई विन्दुओं पर चर्चा की गई। साथ हीं खुले में शौच से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों एवं उससे होने वाले हानियों के बारे में शिक्षकों ने विस्तार से जानकारी दी।
खुले में शौच करने पर हो सकती है जेल-
गोष्ठी में उपस्थित महिला अभिभावकों को बताया कि खुले में शौच जाने से महिलाओं के साथ छेड़खानी आदि जैसी घटनाएं रोज घटित हो रही है। वहीं शौच को रोकने से भी बाझपन सहित अनेक बीमारियां होती है। गोष्ठी में कहा गया कि जिनके घर मेें अबतक शौचालय नहीं बन सका है। वैसे लोग यथाशीघ्र शौचालय बनवा लें। अन्यथा उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली सभी लाभों से बंचित कर दी जाएगी। इसके साथ हीं खुले में शौच करने पर जेल भी जाना पड़ेगा। गोष्ठी में स्वच्छता को लेकर एक सप्ताह तक चलने वाली गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि  प्रखंडाधिन सभी विद्यालयों में स्वच्छता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया जो सराहनीय था।  इस कड़ी में जीएमएस खड़तरी, जीएमएस लालबेगिया, जीएमएस सरौगढ़, युएमएस सरसावा घाट, युएमएस सेनुवरिया हिंदी, युएमएस पटजिलवा कन्या, जीआईएमएस चिरैया, जीपीएस सपही, जीपीएस सेनुवरिया उर्दू आदि सहित सभी विद्यालयों में प्रभातफेरी निकाली गई एव शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS