ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
ओडीएफ के लिए कार्यपालक पदाधिकारी मोतिहारी के वार्ड 17 में, तीन को खुले में शौच जाते पकड़ा गया, दी चेतावनी
By Deshwani | Publish Date: 11/9/2018 8:55:03 PM
ओडीएफ के लिए कार्यपालक पदाधिकारी मोतिहारी के वार्ड 17 में, तीन को खुले में शौच जाते पकड़ा गया, दी चेतावनी

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत शौचालय निर्माण करने हेतु 02 अक्टूबर 2018 तक ओडीएफ करने की दिशा में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मोतिहारी श्री विमल कुमार के नेतृत्व में वार्ड नंम्बर- 17 में सुबह पाँच बजे से शौचालय निर्माण करने हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के क्रम में खुले में शौच करते हुए रामचन्द्र भगत, शिव महतो एवं बसंत साह को पकड़ा गया।


जिन्हें शौचालय निर्माण करने हेतु प्रेरित किया गया। तीनों को खुले में शौच नहीं करने हेतु चेतावनी दी गयी। इस अभियान के तहत कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने कहा कि जिन लोगों के पास शौचालय उपलब्ध नहीं है, वे नगर परिषद कार्यालय से सम्पर्क कर प्रक्रिया पूरी कर शौचालय निर्माण करा लें। इस प्रकार का अभियान अन्य वार्डों में भी चलाया जायेगा। इस अभियान में कार्यपालक पदाधिकारी के आलावे नगर पार्षद श्यामल कुमार, नगर प्रबंधक मृत्युजंय कुमार, प्रधान सहायक राकेश कुमार, सहायक प्रफ्फुल चन्द्र, लेखा सहायक आशुतोष कुमार सिन्हा, कम्प्यूटरऑपरेटर कुणाल राज, नगर मिशन प्रबंधक रामावतार शास्त्री एवं विमल किशोर, विकास मित्र नवल किशोर प्रसाद, भानू प्रताप, रवि कुमार, मुन्नी देवी, रानी देवी, मिठू राम, रेखा देवी, निशान्त कुमार, धीरज कुमार, शबनम कुमारी, नेहा कुमारी, किरण देवी, संगीता कुमारी एवं सीआरपी आशा देवी, रंजू देवी, पूजा कुमारी, पिंकी कुमारी, कुमारी नूतन, सुनिता देवी, नीतू वर्मा, निपु देवी, फातमा खातून, वीणा देवी, चुन्नी देवी व गौरी कुमारी दास उपस्थित थी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS