ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
शिक्षक दिवस पर स्कूली बच्चों ने की खूब पेंटिंग
By Deshwani | Publish Date: 5/9/2018 8:38:53 PM
शिक्षक दिवस पर स्कूली बच्चों ने की खूब पेंटिंग

 
मोतिहारी। आदापुर। बबीता शंकर।

आदापुर प्रखंड के राजकीय नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सोनारटोला चैनपुर के बच्चो ने शिक्षक दिवस पर बुधवार को खूब पेंटिंग की।  विद्यालय के वर्ग-3 से वर्ग-5 तक के तीस बच्चों ने विद्यालय द्वारा आयोजित 'पेंटिंग कम्पीटीशन' मे भाग लिया।
पेंटिंग कम्पीटीशन में चार बिन्दु-ग्लोब पर कबूतर, कोई प्राकृतिक दृश्य, भारत के नक्शे मे तिरंगा तथा तलाब मे खिला कमल मे से किसी एक को कागजी फलक पर चित्रित कर रंग भरना था।

पेंटिंग की महत्ता को बताते हुए शिक्षिका रिंकी कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा-2005 के अनुसार विद्यालय मे नियमित चित्रकला की घंटी अनिवार्य है। ताकि सुलेख के लिए बच्चों की अंगुलियों की मांसपेशियों मे आवश्यक संतुलन मौजूद रहे।

शिक्षक शिवशंकर गिरि ने 'शिक्षक दिवस' से बच्चों को अवगत कराते हुए कहा कि भारतीय गणराज्य के प्रथम उपराष्ट्रपति प्रो.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस 05 सितम्बर को 1962 ई. से 'शिक्षक दिवस' के रूप मे प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है। इस दिन सरकार व समाज विभिन्न माध्यमों से शिक्षकों को सम्मानित करते है।
मौके पर कृष्णमोहन ठाकुर,विनोद यादव,वीरबहादुर बैठा,उदन चौरसिया, विभा देवी आदि शिक्षक, रसोईंया व टोला सेवक आदि मौजूद थे।

पेंटिंग कम्पीटीशन मे राजनंदनी कुमारी, अर्चना कुमारी, मुन्नी कुमारी, सुहानी कुमारी, सोशिता कुमारी, रानी कुमारी, मुस्कान कुमारी, निशा कुमारी, शिल्पी कुमारी, प्रीति कुमारी, धनमंती कुमारी, प्रियंका कुमारी, निभा कुमारी, अनमोल कुमार, पीयूष कुमार, आनंद कुमार, ओमकार कुमार, नन्हक कुमार ,विकास कुमार, गोलू कुमार व आशीष कुमार सहित तीस बच्चों ने भाग लिया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS