ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
नवोदय विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता, डीएवी मोतिहारी की छात्रा ने बाजी मारी
By Deshwani | Publish Date: 4/9/2018 11:00:00 PM
नवोदय विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता, डीएवी मोतिहारी की छात्रा ने बाजी मारी

पीपराकोठी जवाहर नवोदय विद्यालय में पुरस्कार देते प्राचार्य अंजुम अर्शी व अन्य। फोटो। देशवाणी।

मोतिहारी।पीपराकोठी। माला सिन्हा।

स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में डीएवी मोतिहारी की छात्रा स्तुति कुमारी ने प्रथम स्थान को प्राप्त किया। प्रतियोगिता में एसपीजी हाइ स्कूल जीवधारा, डीएवी मोतिहारी, डीपीएस मोतिहारी व नवोदय विद्यालय पीपराकोठी के कुल बीस प्रतिभागीयों ने भाग लिया। जिसमें सभी विद्यालय के पांच-पांच प्रतिभागी थें।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अंजुम अर्शी ने की। मौके पर प्राचार्य श्री अर्शी ने प्रतिभागियों संबोधित करते हुए कहा कि चित्रकला पुरानी विद्या है। इस कला में अनेकों चित्रकारों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। एक चित्र हजारों शब्दों को बयां करता है।
उन्हांेने कहा कि चित्रकार द्वारा बनाए गए किसी भी चित्र के माध्यम से व्यक्ति की भावनाआें, अभिव्यक्तियों व बहुमूल्य जन संदेशों को अभिव्यक्त किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि ज़िन्दगी में अक्सर खेल के महत्व को हम ध्यान नहीं देते हैं खेल में भाग लेने से सबसे पहले तो हमारे स्वास्थ्य पर उत्तम प्रभाव पड़ता है। स्वस्थ रहने के अलावा, खेल में भाग लेने से हम दोस्ती और विश्वास के सहानुभूतियों को बड़ा सकते है। 
डीएवी की छात्रा को मिला प्रथम पुरस्कार-
 प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार डीएवी की छात्रा स्तुति कुमारी,  द्वितीय पुरस्कार जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र उत्कर्ष कुमार को दिया गया। वही तृतीय पुरस्कार डीएवी के छात्रा अनन्या कुमारी को दिया गया. शेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक अवधेश कुमार, रोहित मिश्रा, विजय कुमार व यूपी शर्मा आदि मौजूद थे.

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS