ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
5 सितंबर को सम्मानित होने वाले बिहार के 17 शिक्षकों में मोतिहारी की ममता पाण्डेय भी
By Deshwani | Publish Date: 2/9/2018 9:24:14 PM
5 सितंबर को सम्मानित होने वाले बिहार के 17 शिक्षकों में मोतिहारी की ममता पाण्डेय भी

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।


बिहार के सरकारी विद्यालयों के 17 शिक्षकों को राजकीय शिक्षा सम्मनान के लिए चयनित किया गया है। जिसमें मोतिहारी की शिक्षिका ममता पाण्डेय भी है।


चयनित सभी शिक्षकों को 5 सितम्बर को सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राज्यस्तरूय शिक्षक दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री पुरस्कृत करेंगे। पुरस्कार के रूप में चयनित शिक्षकों को 15 हजार का चेक, प्रशस्त पत्र, दुशाला और स्मृति चिह्न दिया जाएगा। 38 में से महज 14 जिलों से 17 शिक्षक चयनित किये गये हैं, शेष 24 जिलों से इस पुरस्कार के लिए आए शिक्षकों के आवेदन चयन समिति को प्रभावित नहीं कर पाए।
ममता पाण्डेय राजकीय मध्य विद्यालय चांदमारी कन्या मोतिहारी नगर की सहायक प्रधान शिक्षिका हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्रीमती पाण्डेय को समाज के पिछड़े  छात्र-छात्राओं को शिक्षा में रुचि जगाने, कला के माध्य में शिक्षा के प्रचार-प्रसार व सामाजिक सरोकार में लगन से कार्य करने लिए चुना गया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS