ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
सीतामढ़ी में संतोष झा की हत्या में मोतिहारी के विकास के साथ यहीं का बाल बंदी भी शामिल, 26 से छुट्टी पर था
By Deshwani | Publish Date: 29/8/2018 11:41:55 PM
सीतामढ़ी में संतोष झा की हत्या में मोतिहारी के विकास के साथ यहीं का बाल बंदी भी शामिल, 26 से छुट्टी पर था

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

सीतामढ़ी के कोर्ट परिसर में गैंगेस्टर संतोष झा की हत्या की गुत्थी सुलझने लगी है। कल मंगलवार को हमलावारों ने संतोष झा को सरेआम गोलियों से भून डाला था। पुलिस जांच में जो बाते सामने आई है उससे प्रतीत हो रहा है कि संतोष झा की हत्या के तार मोतिहारी से जुड़े हैं। इस हत्या में मोतिहारी के चकिया के दो हमलावारों के नाम सामने आ गये। एक तो मर्डर के वक्त ही मोतिहारी का विकास महतो आर्म्स के साथ पकड़ा जा चुका है। दूसरा आर्यन उर्फ शकिल मोतिहारी का बाल बंदी है। वह 26 तारीख को बाल सुधार गृह से छुट्टी लेकर बाहर निकला था।

मोतिहारी के चकिया निवासी विकास महतो ने पुलिस को बताया-

मालूम हो कि संतोष झा की हत्या के बाद मौका ए बारदात से भागते हुए पुलिस ने विकास महतो को आर्म्स के साथ पकड़ लिया था। विकास मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के कुंवआ गांव का निवासी है। पूछताछ में पुलिस को विकास ने बताया है कि हत्या में उसका मुख्य सहयोगी के रूप में आर्यन भी शामिल था। वह इसी हत्या के लिए बाल सुधार गृह से 26 तारीख से 30 तारीख तक घर जाने के लिए छुट्टी लिया था।

आर्यन चकिया के हनुमान नगर का है निवासी-

चकिया के व्यवसायी के साथ लूट के मामले में आर्यन बाल सुधार गृह में था। वह चकिया के हनुमान नगर का मूल निवासी है। व्यवसायी से लूट की घटना के बाद चकिया पुलिस ने हनुमान नगर स्थित उसके घर पर रेड की थी। पुलिस ने उसके घर से लोडेड पिस्टल बरामद की थी। हालांकि आर्यन मौके से फरार हो गया था और पकड़ा नहीं जा सका था। बाद में पुलिस दबिश के कारण उसने आत्म समर्पण किया था। चकिया पुलिस ने कांड संख्या 22/18 दर्ज करते हुए उसे मोतिहारी के बाल सुधार गृह में भेज दिया था।

पुलिस ने बाल सुधार गृह में की जांच-

छतौनी और नगर पुलिस ने बुधवार को बाल सुधार गृह में जाकर पूरी जांच पड़ताल की। बाल सुधार गृह के प्रभारी को अपने भाई के बीमार होने की बात कहकर छुट्टी मांगी थी। उसने बताया था कि उसे बीमार भाई को देखने जाना है। फिर 10 हजार की जमानत राशि पर चार दिनों के लिए 30 अगस्त तक छुट्टी मिल गई। उसने 26 अगस्त को ही बाल सुधार गृह छोड़ दिया था।

विकास, आर्यन व अन्य ने मिलकर संतोष झा की हत्या की-

विकास महतो, आर्यन उर्फ शकिल और एक अन्य ने मिलकर संतोष झा की हत्या की। इस बात को विकास महतो ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS