ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की देख-रेख में निकला निकला महावीरी झंडा
By Deshwani | Publish Date: 29/8/2018 9:28:54 PM
दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की देख-रेख में निकला निकला महावीरी झंडा

मोतिहारी। चिरैया। देशवाणी।

चिरैया प्रखण्ड की खोढ़ा पंचायत में हर साल भादो के तृतीया के दिन निकलने वाली महावीरी झंडा मंगलवार को शांतिपूर्ण व सौहार्दयपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। इस महावीरी झंडा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये थे। पूर्व में इस गांव में महावीरी झंडा को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो चुकी है। तब से यहां प्रशासन की देख-रेख में झंडा निकाला गया था। झंडा निकालने के लिए गांव में 15 पुलिस पोस्ट बनाए गए थे। सभी पोस्ट पर दंडाधिकारी सहित सिकरहना अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष, भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान व बिहार पुलिस के जवान को लगया गया था।

एसडीओ, डीएसपी, इंसपेक्टर, एसएचओ, बीडीओ व सीओ सहित सीआरपीएफ व बिहार पुलिस के जवान थे मौजूद
 
एसडीओ, डीएसपी, इंसपेक्टर, एसएचओ, बीडीओ व सीओ सहित सीआरपीएफ व बिहार पुलिस के जवान थे मौजूद

झंडा निकालने से पूर्व ग्रामीणों ने सबसे पहले अपने-अपने घरों में पूजा-पाठ की। फिर सिकरहना एसडीएम ज्ञान प्रकाश, डीएसपी आलोक कुमार सिंह, ढाका सर्किल इंसपेक्टर अमरेंद्र कुमार, चिरैया बीडीओ सीमा कुमारी, सीओ सचिंद्र कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हृदयानंद राम, दंडाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह, जनप्रतिनिधि व शांति समिति के सदस्य एवं महावीरी झंडा के अनुज्ञप्तिधारी शंभु यादव व स्थानीय मुखिया इनरमल प्रसाद यादव सहित दोनों समुदायों के लोगों की देखरेख पूर्व निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार निकाला गया।  ग्रामीणों ने ढोल-तासा के साथ महावीरी ध्वज को लेकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुचे। फिर वहां लोगों ने लाठी-भाला व अन्य अस्त्र के साथ करतब दिखाए। साथ हीं लोगों ने प्रशासन द्वारा निर्धारित समयानुसार विभिन्न प्रकार के खेल दिखाए।

पूर्व विधायक भी थे मौजूद

मौके पर पूर्व राजद विधायक लक्ष्मीनारायण प्रसाद यादव, अभियान एसपी, स्थानीय मुखिया इनरमल प्रसाद यादव व महावीरी झंडा के अनुज्ञप्तिधारी शंभु यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अच्छेलाल प्रसाद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष बिजली प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया लालमती देवी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षक जवाहर लाल यादव, रविन्द्र प्रसाद यादव, ओमप्रकाश यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश प्रसाद आर्य, भोला खांव, सहाउद्दीन खांव, असमुल्लाह खांव आदि सहित काफी संख्या में गणमान्य व प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि व दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS