ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
ढाका-मोतिहारी स्टेट हाइवे पर ठोकर से छात्रा की मौत, विरोध में सड़क जाम
By Deshwani | Publish Date: 28/8/2018 7:56:15 PM
ढाका-मोतिहारी स्टेट हाइवे पर ठोकर से छात्रा की मौत, विरोध में सड़क जाम

ढाका-मोतिहारी स्टेट हाईवे पर गंगापीपर के पास रोड को जाम करते लोग। फोटो-देशवाणी।

मोतिहारी। चिरैया। अर्चना रंजन। 
 
ढाका-मोतिहारी स्टेट हाइवे पर गंगापीपर चौक के समीप मिनी ट्रक की ठोकर से एक छात्रा की मौत हो गई। मृतका काजल कुमारी (10) गंगापीपर गांव निवासी टुनटुन महतो की पुत्री थी। वह राजकीय मध्य विद्यालय गंगापीपर से पढ़कर आ रही थी। विद्यालय में वह चौथे वर्ग की छात्रा थी। स्कूल से घर लौटने के क्रम में वह मोतिहारी से ढाका की ओर जा रहे एक मिनी ट्रक की चपेट में आ गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे ढाका रेफरल अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना को अंजाम देकर भाग रहे आलू-प्याज लदे मिनी ट्रक को दौड़ाकर ग्रामीणों ने ढाका से पकड़ लिया तथा चालक की धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। मिनी ट्रक का चालक अवनीश कुमार सिंह पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के छपरा भुसौलवा गांव का निवासी है।
 
इधर, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने गंगापीपर चौक पर बांस-बल्ला लगा कर करीब एक घंटे तक यातायात को पूरी तरह ठप किए रखा। इस कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते हीं पहुंचे चिरैया अंचलाधिकारी सचिन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष अवधेश कुमार व पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह आदि ने मृतका के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने की घोषणा कर सड़क जाम समाप्त कराया। घटना के बाद मृतका की मां चंदा देवी बार-बार बेहोश हो रही है। उसके समक्ष बेटी की मौत और उधर रोजी-रोटी की चिंता सताए जा रही है। बताते हैं कि मृतका के पिता टुनटुन महतो विशाखापटनम में खाना बनाने के दौरान झुलस गया था, जिसका अब भी इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि वाहन और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा गया है।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS