ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
उत्पाद पुलिस ने 51 कार्टन शराब के साथ एक को दबोचा
By Deshwani | Publish Date: 19/8/2018 9:04:40 PM
उत्पाद पुलिस ने 51 कार्टन शराब के साथ एक को दबोचा

फाइल फोटो

मोतिहारी। पीपराकोठी। माला सिन्हा। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

थाना क्षेत्र के किशुनपुर पांडेय टोला में रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर घर एवं घर के बगल के जमीन के अंदर बंकर बनाकर रखे गए 51 कार्टन व छ: बोरा शराब को बरामद किया है। टीम ने एक शराब के कारोबारी को मौके से धर दबोचा है जबकि दूसरा कारोबारी भागने में सफल रहा।

पीपराकोठी के किशुनपुर पांडेय टोला में हुई छापेमारी-
 
 ग्रामीण सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस ने किशुनपुर पांडेय टोला में छापेमारी की। जहां से पुलिस ने चार अलग-अलग जगहों से जमीन के अंदर छुपाकर रखी गई शराब को टीम ने बरामद कर लिया है। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक केशव झा ने बताया कि उक्त गांव में छापेमारी में 51 कार्टन अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है। सभी शराब जमीन के अंदर छुपाकर रखी गई थी। जप्त शराब आरएस, आरपी एवं ब्ल्यू मूड ब्रांड के अरुणाचल प्रदेश व हरियाणा निर्मित है। छापेमारी के दौरान एक कारोबारी पीपरा कोठी थाना क्षेत्र के किशुनपुर पांडेय टोला निवासी सुजीत पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरा कारोबारी चंदन पांडेय फरार हो गया। पुलिस गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ कर रही है। गौरतलब हो कि क्षेत्र के सूर्यपुर, पीपराकोठी, बलथरवा, मठबनवारी, मथुरापुर, झखरा आदि गांवों से पुलिस ने पिछले एक वर्ष के अंदर कई बड़े कारोबारी को शराब के साथ पकड़ा है। बावजूद इन कारोबार में आये दिन वृद्धि ही होती नजर आ रही है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS