ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 19/8/2018 8:33:43 PM
बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मोतिहारी। चिरैया। अर्चना रंजन। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

बच्चे पढ़ेंगे, देश बढेगा कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा दृष्टि पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें षष्टम वर्ग के 20 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बेहतर चित्रांकन के लिए नेहा कुमारी को प्रथम, शालू कुमारी को द्वितीय तथा जोया कौसर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को प्रमाण-पत्र दिया गया। वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों के बीच कलम और कॉपी का वितरण किया गया।
 
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा कि छात्रों में पढाई की ललक पैदा कर लक्ष्य की ओर अग्रसर करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके बाद घोड़ासहन प्रखंड के घुघुआ ग्रामवासी आलोक कुमार सिंह के ज्येष्ठ पुत्र अजीत प्रताप सिंह, चिरैया एमओ शिवकुमार साह तथा ढाका बीडीओ नजीर अहमद के डीएसपी बनने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ.आफताब आलम ने छात्रों के बीच मिठाइयां बांटी। मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव सौरभ कुमार, जेपी यादव, संदीप चन्द्रा, तौकीर आलम, फिरोज आलम, सीताराम प्रसाद, मुन्ना कुमार, दीपक कुमार सिंह, विकास सिंह,वकील यादव, अंकेश कुमार,उमेश कुमार, मनीष कुमार सिंह, मनीषा कुमारी, शिवानी कुमारी, मीठू कुमारी, प्रतिभा कुमारी, वीणा कुमारी, माधुरी कुमारी सहित कई शिक्षक व शिक्षाविद उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS