ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स का चार दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग शिविर का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 11/8/2018 8:48:57 PM
मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स का चार दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग शिविर का आयोजन

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

व्यवसायिक दिवस के अवसर पर मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स चार दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षकों द्वारा वी  के गार्डेन के सभागार में आनंद अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया। कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन एएसपी अभियान हिमांशु शेखर गौरव और उपस्थित सभी चेंबर के पूर्व अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया।
 
कार्यक्रम प्रारंभ की घोषणा अध्यक्ष मनीष कुमार ने की। आंतरिक और बाहरी व्यक्तित्व के विकास तनाव में कमी अधिक आनंद और उत्साह के लिए चेंबर ने अपने व्यवसाइयों के लिए इस लाभदायक कार्यक्रम का आयोजन किया है। मंच संचालन महासचिव राम भजन ने किया।
 
पटना से पधारे आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षण नवनीत नीलेंद्र कुमार रंजन दैनिक जीवन में परिवर्तन अपने शरीर और मन को संजोकर आपको स्वाभाविक रूप से स्वस्थ होने की कला व्यवसाइयों को बता रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक राजेश कुमार ने कहा कि यह शिविर 12 अगस्त तक चलेगी। शिविर में सुधीर गुप्ता देवप्रिया मुखर्जी, संजीव रंजन कुमार, महेश सिन्हा, डॉक्टर विनायक सिद्धि, संजय जयसवाल, धीरज सर्राफ, अजय कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, संदीप लोहिया, शैल जैन मनमोहन शर्मा व सुमन जीत चौधरी, आदि सैकड़ों की संख्या में चेंबर सदस्य उपस्थित रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS