ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मोतिहारी में दर्दनाक हादसा, सेप्टिक टैंक में दम घुटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
By Deshwani | Publish Date: 10/8/2018 1:45:49 PM
मोतिहारी में दर्दनाक हादसा, सेप्टिक टैंक में दम घुटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

मोतिहारी। मोतिहारी के जीतपुर में आज का दिन बेहद ही दुखदाई रहा। यहां एक दर्दनाक घटना घटी जब एक लड़का सेप्टिक टैंक में गिर गया और उसको बचाने के लिए परिवार के अन्य 5 लोग जब सेप्टिक टैंक में उतरे, जिसके बाद उनकी भी दम घुटने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरा गांव में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक बनकटवा प्रखंड के जीतपुर गांव में एक घर में एक सेप्टिक टैंक का निर्माण हो रहा था। इसी क्रम में एक 15 वर्षीय मोहन महतो गलती से इस सेप्टिक टैंक में गिर गया। लड़के के सेप्टिक टैंक में गिरने की खबर जैसे ही परिवार वालों को पता चली, घर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और उसे बचाने के लिए परिवार के सभी लोग सेप्टिक टैंक के समीप पहुंच गए।

मोहन को सेप्टिक टैंक से निकालने के क्रम में परिवार के पांच लोग भी सेप्टिक टैंक में कूद पड़े और दम घुटने की वजह से सभी की मौत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक मोहन के सेप्टिक टैंक में गिरने के बाद सबसे पहले उसके पिता दिनेश महतो उसे बचाने के लिए उस में कूद गए। इसके बाद मोहन की मां बच्ची देवी और भाई धोनी महतो भी सेप्टिक टैंक में कूद गए। कुछ ही देर में गांव का एक ग्रामीण सरोज मुखिया और सचिन महतो मोहन को बचाने के लिए सेफ्टी टैंक में कूद पड़े। जहरीली गैस की चपेट में आने और दम घुटने की वजह से सभी की मौत हो गई।

घटना के बाद पूरे गांव में हाहाकार का माहौल हो गया और चारों तरफ चीख पुकार मच गई। इस घटना से गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने थोड़ी देर में आक्रोशित हो गए और इलाके में आगजनी कर हंगामा करने लगे. आक्रोशित गांव वालों को शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची तो गांव वालों ने उन पर हमला कर दिया और उन पर पत्थरबाजी की. आक्रोशित गांव वालों ने पुलिस को खदेड़ दिया और बाद में पास के अस्पताल में भी हमला बोल दिया और वहां जाकर जमकर तोड़फोड़ की।

माहौल को शांत करने के लिए कई पुलिस थानों को बुलाया गया। गांव वालों ने पुलिस के साथ हुई झड़प की जिसमें एक डीएसपी बुरी तरीके से घायल हो गए। आक्रोशित गांव वाले पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS