ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
रक्सौल में गड्ढानुमा सड़क का विरोध टायर पर नौका चालन कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया
By Deshwani | Publish Date: 4/8/2018 8:22:57 PM
रक्सौल में गड्ढानुमा सड़क का विरोध टायर पर नौका चालन कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया

रक्सौल में विरोध प्रदर्शन व सड़क के जल जमाव में नौकायन करते समाजसेवी रवि मस्करा। फोटो- देशवाणी।

रक्सौल। अनिल कुमार। देशवाणी न्यूज नेटवर्कं।
 
रक्सौल-शहर की आम जनता ने समाजसेवी रवि मस्करा के नेतृत्व मे भारत नेपाल के सीमा कस्टम के पास मैत्री पुल पर जल जमाव एवम् टूटी हुई सड़क के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में समाजसेवी ने टायर पर नौकायन कर सबका ध्यान आकृष्ट किया।
 
जिसमेंे रवि मस्करा व शहर की आम आवाम द्वारा "स्वच्छ व सुंदर रक्सौल में आपका स्वागत है' के व्यंग्यात्मक बैनर तले यह कार्यक्रम हुआ।  कार्यक्रम में शामिल लोगों द्वारा आम जनता, राहगीरों व नेपाल से रक्सौल आने-जाने वाले यात्रियों को गुलाब का फूल देकर रक्सौल के जलजमाव और जर्जर सड़कों के ऊपर ध्यान आकृष्ट कराया गया। वहीं तलाबनुमा सड़क पर समाजसेवी रवि मस्करा ने टायर पर बैठ कर नौका चालन किया।

 अनुमंडल पदाधिकारी को दिया ज्ञापन-

कार्यक्रम के अन्तर्गत जुलुस मेन रोड से बैंक रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुँचा। जुलूस मे सासंद-विधायक मुर्दाबाद व निकम्मा विधायक गद्दी छोड़ो के नारे प्रदर्शनकारियों द्वारा नारा लगाया जा रहे थे। इसके बाद सभी सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार को एक ज्ञापन दिया।  साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा तथा भूमि सुधार उपसमाहर्ता मनिष कुमार को गुलाब का फूल देकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम मे स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रंजीत सिंह, आकाश टेकरीवाल, इरसाद अहमद, सुनील गुप्ता, कलीम लालबाबू गुप्ता, रसुल अहमद, पप्पू तिवारी, जटाशंकर प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, शिव पटेल, राकेश रंजन व अशोक गिरी  सहित सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया ।।                                                             

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS