ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
शौचालय नहीं बनने के कारणों से रक्सौल प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराने का आदेश
By Deshwani | Publish Date: 26/7/2018 7:19:37 PM
शौचालय नहीं बनने के कारणों से रक्सौल प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराने का आदेश

सेविकाओं के साथ बैठक करते रक्सौल बीडीओ व सीडीपीओ। फोटो- देशवाणी।

रक्सौल। अनिल कुमार।

रक्सौल प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरूवार को क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेक्टर 4, 6 व 7 की सेविकाओं की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जयमाला कुमारी  की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने उपस्थित सेविकाओं को निर्देश देते हुए कहा कि जिनके वार्ड में अभी तक कम से कम 75 प्रतिशत घरों में शौचालय नहीं बना है। वे  वे नहीं निर्माण होने के कारणों को बताएं।

स्वच्छता के लिए करें जागरुक-

इसकी सूची तलब कर एक सप्ताह के अंदर जमा करने का आदेश दिया है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि आप लोग स्वच्छता के लिए लगातार बैठक कर अपने-अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को जागरुक करें।  गंदगी से होने वाले बीमारी के बारें में विस्तार से बतायें।
 
सेविका तैयार करें बच्चों का ग्रोथ चार्ट-

 वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जयमाला कुमारी ने सेविकाओं को से कहा कि बच्चों का ग्रोथ व मोनेटरिंग चार्ट तैयार करें। इसके लिए पोषक क्षेत्र के सभी 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन कर ग्रोथ चार्ट तैयार करें। बच्चों की सर्वे का डिटेल निकाल कार्यालय को जमा करें।
 वहीं आगामी होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों का ड्यूलिस्ट अभी तैयार करें। अपने-अपने पोषक क्षेत्र में बिन्दी मार्किंग कर घरों को चिन्हित करेंे। वहीं बैठक में सेक्टर पदाधिकारियों के द्वारा सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने पोषक क्षेत्र के सभी लाभुकों का आधार कार्ड कलेक्शन करना सुनिश्चत करें। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिलने वाले लाभ के लाभुकों का आधार अनिवार्य है। जिन लाभुक के पास आधार नहीं है उन्हें सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि बनाने के लिए प्रेरित करें।
 
 मौके पर सेक्टर पदाधिकारी प्रभु प्रसाद यादव, महिला पर्येवेक्षिका  मंजू कुमारी, मारिया बेगम,  रेणु देवी सहित सेविका पुष्पा रानी, राजलक्ष्मी श्रीवास्वत रेशमा देवी, नुतन कुमारी, बीभा सिंह, पुनम ठाकुर, प्रियंका सर्राफ, मुनी देवी, भगवंती कुमारी, सुनिता कुमारी,  पुनम कुमारी, सहित लगभग सौ की संख्या में मौजूद थी.                                                               
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS