ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
सुगौली चीनी मिल के अधिकारी व वैज्ञानिक मिले तुरकौलिया के गन्ना किसानों से
By Deshwani | Publish Date: 20/7/2018 9:25:17 PM
सुगौली चीनी मिल के अधिकारी व वैज्ञानिक मिले तुरकौलिया के गन्ना किसानों से


मोतिहारी/तुरकौलिया। आशा कुमारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

तुरकौलिया थाना की बिजुलपुर पंचायत के खगनी गांव के गन्ना किसानों की समस्या व गन्ना फसल की जायजा लेने सुगौली चीनी मिल के अधिकारी व वैज्ञानिक गांव में पहुँचे। चीनी मिल के उप महाप्रबंधक मुरलीधर चौधरी के नेतृत्व में आई टीम ने खेत मे लगी गन्ना फसल को देखा। गन्ना किसानों की समस्या से अवगत हुए। उप महाप्रबंधक(गन्ना) राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अगले पेराई सत्र में किसानों को गन्ना पर्ची का दिक्कत नहीं होगा। पर्ची कैलेंडर के अनुसार वितरण होगा। उप गन्ना प्रबंधक संजीव कुमार ने किसानों को सलाह दिए कि अधिक बढ़वार हो चुके गन्ने के फसल की बंधाई जरूर करें। नहीं तो गन्ना गिरकर पैदावार कम हो सकता है।
 
बोरर किट के रोकथाम के लिए किसान गन्ना के फसल में करबोफुराडन का करें प्रयोग-

उन्होंने कहा कि बोरर किट के रोकथाम के लिए किसान गन्ना के फसल में करबोफुराडन का प्रयोग करे। उप गन्ना प्रबंधक हिमांशु मिश्र ने कहा कि गन्ना की हो रहे सर्वे में किसान सहयोग करें। श्री मिश्र ने बताया कि गन्ने की फसल में खरपतवार नाशक के रूप में टू फ़ॉर डी के साथ अल्टरजिन का प्रयोग करें। मौके पर गन्ना अधिकारी आदर्श दूबे, मृणाल श्रीवास्तव, राकेश यादव, किसान चंद्रकिशोर राय, राजेन्द्र बैठा, अजय राय, विजय राय, मिठू यादव, शिव शंकर यादव, रामशंकर राय, जयप्रकाश भगत व बैजू राय सहित अनेक किसान मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS