ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
बीआर बिहार विश्वविद्यालय की अवैध रूप से उत्तर पुस्तिकाएं बेचने का मामला काफी गंभीर, एबीवीपी ने की जांच की मांग
By Deshwani | Publish Date: 18/7/2018 9:23:50 PM
बीआर बिहार विश्वविद्यालय की अवैध रूप से उत्तर पुस्तिकाएं बेचने का मामला काफी गंभीर, एबीवीपी ने की जांच की मांग

विश्वविद्यालय परिसर मुजफ्परपुर से उत्तर-पुस्तिकाओं व एडमिट कार्ड से भरे ट्रक को छात्रों ने पकड़ा। फोटो- देशवणी।

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।
 
बाबा भीम राव अम्बेदकर बिहार विवि मुजफ्फरपुर में वीसी की जानकारी के वगैर पुरानी उत्तर पुस्तिकाएं व एडमिट कार्ड बेचे जाने को एबीवीपी ने काफी गंभीतरता से लिया है। इसके लिए परिषद ने उच्चस्तरीय जांच की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन से की है। मालूम हो कि विवि प्रशासन ने वर्ष 2013 के एडमिट कार्ड व उत्तर पुस्तिकाएं बेचने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके छात्रों ने बीते शनिवार को वर्ष 2016-17 की कांपियां ट्रक पर लदी पकड़ ली। इससे विवि प्रशासन में हड़कंप का माहौल कायम है।
 
14 जुलाई को छात्रों ने पकड़ा उत्तर पुस्तिकाओं से भरा ट्रक-

बीते 14 जुलाई की शाम मुजफ्फरपुर स्थित भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय की निकट एलएस कॉलेज कैंपस के पास कागजों से भरी एक ट्रॅक छात्र संघ के लोगों ने पकड़ा। जिसमे स्नातक पार्ट 1 के विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड एवं उत्तरपुस्तिकाएं भी थी। वहीं 2016-17 में आयोजित स्नातक परीक्षाओं में बचे प्रशन पत्र भी ट्रक पर मिला तथा भारी मात्रा में उत्तरपुस्तिका एवं एडमिट कार्ड थे। विवि के कुलपति ने इस मामले को गम्भीर बताते हुए 3 को आरोपियों को निलंबित कर दिया।
 
विवि प्रशासन ने एसके कर्ण, उदय नारायण और विनोद कुमार मिश्र को निलंबित किया है। 15 जुलाई को तीनों आरोपियों से 24 घंटे के अन्दर जवाब मांगा था। आरोपित कर्मचारियों ने सोमवार को जवाब दिया। जवाब असंतोषजनक के कारण तीनो को निलंबित कर दिया गया।
 
इस मामले में बिहार विश्वविद्यालय छात्र संघ सयुंक्त सचिव जहान्वी शेखर (गौरव) ने कहा कि एक बार फिर विश्वविद्यालय का लचर रवैया सामने आया है। 14 जुलाई को छात्र संघ पदधिकारियों ने ट्रक पकड़ा गया था जिसमे एडमिट कार्ड और 2013 कि बाद के कागजात लोड थे। जबकि विवि ने 2013 के पहले के पहले की कॉपियों को बेचने का निर्देश दिया था। फिर कैसे 2013 के बाद कि कॉपियां ट्रक से मिली। जहान्वी शेखर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ के दबाव में एक्शन लिया जो कि पर्याप्त नहीं है। क्योंकि जब छात्र संघ ने निलम्बित कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि मौखिक तौर पर उन्हें बड़े अधिकारियों से ऐसा करने के लिए आदेश मिले थे। इससे यह स्पष्ट है कि कहीं न कहीं बड़े अधिकारियों की मिली भगत से ये सब हुआ है। इस लिए हम ये मांग करते है कि विश्वविद्यालय इस मामले की उच्चस्तरीय एवं निस्पक्ष जांच कराए ताकि असलियत सामने आए तथा पर्दे के पीछे से जिन्हों ने खेल रचा था वो पकड़ में आ सकें । अगर ऐसा नही हुआ तो हम आन्दोल करेंगे ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS