ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
कमांडिंग ऑफिसर की देख रेख में हुआ लक्ष्याभ्यास
By Deshwani | Publish Date: 4/7/2018 2:54:19 PM
कमांडिंग ऑफिसर की देख रेख में हुआ लक्ष्याभ्यास

मोतिहारी। अरेराज से कैप्टेन अरुण कुमार। 

एम.एस.एस.जी.कॉलेज अरेराज में पिछले छह दिनों से चल रहे एन.सी.सी.संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण के छठवें दिन बुधवार सुबह की शुरुआत पी.टी.से हुई। उसके पश्चात टी.एस.सी.के प्रशिक्षु कैडेट मजूराहाँ स्थित फायरिंग रेंज पर पहुंचे। वहां उनको फायरिंग का गहन अभ्यास सुयोग्य प्रशिक्षकों की देख-रेख में कराया गया। 


कमांडिंग ऑफिसर ले.कर्नल जे.एन.कुमार की देख-रेख में हुआ लक्ष्याभ्यास-

ग्रुप मुख्यालय के ट्रेनिग अफसर कर्नल चंदन और 25 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ले.कर्नल जे.एन.कुमार की देख-रेख में लाक्षयाभ्यास किया गया। आज कैम्प के कैडेटों को वीपन ट्रेनिंग के तहत इंसास राइफल और लाइट मशीनगन खोलने-जोड़ने का अभ्यास कराया गया। एन.सी.सी.को प्रतिरक्षा की दूसरी पांत के रूप में देखा जाता है। वीपन ट्रेनिंग के द्वारा कैडेटों को विषम परिस्थितियों में शत्रुओं से लड़ने का प्रशिक्षण भारतीय सेना द्वारा दिया जाता है।

सूबेदार मेजर डी.के.मंडल,लेफ्टिनेंट रवि प्रताप, सेकेंड अफसर शिवशंकर प्रसाद, टी.ओ.मनोज कुमार भारती, टी.ओ.मिथिलेश मिश्र, टी.ओ.अनिल कुमार, ट्रेनिंग जेसीओ रिक्ता बहादुर, ट्रेनिंग एन.सी.ओ.मनकाजी घाले, बटालियन हवलदार मेजर गोपाल थापा, सीनियर अंदर अफसर अभिषेक कुमार, शुभम् सिंह तथा अंडर अफसर आरती झा कैम्प को सफल बनाने में मुस्तैदी से लगे हैं। प्रेस विज्ञप्ति ज़ारी कर यह जानकारी 25 बिहार बटालियन एन.सी.सी.के प्रेस-प्रवक्ता कैप्टेन अरुण कुमार ने दी है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS