ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मोतिहारी के ढाका के पास भवानी बस के ड्राइवर की लापरवाही से ट्रेक्टर में मारी थी ठोकर, दो गंभीर रूप से घायल
By Deshwani | Publish Date: 26/6/2018 8:43:42 PM
मोतिहारी के ढाका के पास भवानी बस के ड्राइवर की लापरवाही से ट्रेक्टर में मारी थी ठोकर, दो गंभीर रूप से घायल

 

 

दोनों घायलों का सदर अस्पताल मोतिहारी में चल रहा है इलाज


 

 

मोतिहारी। चिरैया। अर्चना रंजन। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।


चिरैया थाना क्षेत्र में परतापुर के समीप मोतिहारी-ढाका स्टेट हाइवे पर लापरवाह बस चालक ने ट्रेक्टर में ठोकड़ मार दी। इस दुर्घटना में कई लोग चोटिल हुए जबकि ट्रैक्टर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए।  बीती सोमवार की रात्रि मोतिहारी से ढाका जा रही भवानी बस ने उसी दिशा में जा रहे ट्रेक्टर में पीछे से ठोकड़ मार दी थी। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर वहीं पर पलट गया।  जिससे ट्रेक्टर पर सवार दो व्यक्ति जख्मी हो गए थे। ट्रक्टर पर पावर ग्रिड के लिए बिजली का समान लदा हुआ था। दुर्घटना के बाद चालक, खलासी व कंडक्टर बस छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।
 

 


घायलों के नाम-


शमसुद्दीन आलम- गोढ़वा
रत्न कुमार- जगदंबापुर, योगापट्टी, पश्चिमी चम्पारण

बस के ड्राइवर की लापरवाही हुई दुर्घटना

घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे एसआई सह प्रभारी थानाध्यक्ष शंकर रवि दास ने बताया कि ट्रेक्टर पर बिजली का समान लाद ढाका स्थित पावर ग्रिड में जा रहे ट्रेक्टर में मोतिहारी से ढाका जा रही भवानी बस के लापरवाह ड्राइवर ने पीछे से ठोकड़ मार दी। जिससे ट्रेक्टर पलट गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रेक्टर पर सवार दो व्यक्ति जख्मी हो गए। जिसे ढाका स्थित रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।  प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
 
 भवानी कम्पनी की जो बस है जिसका बस नंबर बीआर 0पीसी 9296 व ट्रेक्टर का नंबर बीआर 22 जीए 1798 है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि बस का ड्राइवर बस छोड़ भाग निकला। बस को रात्रि में हीं थाना में लगा दिया गया। जबकि ट्रेक्टर छतिग्रस्त होने के कारण घटनास्थल पर हीं चौकिदार के देख-रेख में रखा गया है। उसे क्रेन से थाना लाने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं बस मालिक व बस चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS