ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
डीएलएड कोर्स के प्रथम सत्र की समाप्ति पर प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया भव्य कार्यक्रम का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 20/6/2018 7:29:19 PM
डीएलएड कोर्स  के प्रथम सत्र की समाप्ति पर प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया भव्य कार्यक्रम का आयोजन

मोतिहारी। चिरैया। अर्चना रंजन।
 
 सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए दो वर्षीय डीएलएड कोर्स के लिए एनआईओएस के द्वारा प्रखंड में बनाए गए चार प्रशिक्षण केंद्रों पर बुधवार को समपन्न हो गया। कोर्स बीआरसी चिरैया, जीआईएमएस चिरैया, जीएमएस महुअवा व जीएमएस रूपहारा पर चल रहा था। 15 दिवसीय पीसीपी कोर्स, एसबीए व 12 दिवसीय डब्ल्यूबीए कार्यक्रम के समापन के साथ हीं प्रशिक्षु शिक्षकों का प्रथम सत्र यानी एक वर्ष का कोर्स बुधवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई।

मुख्य अतिथि पत्रकार जियालाल ने कहा- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षित होना जरूरी

वहीं सत्र की समाप्ति के अवसर पर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महुअवा केंद्र के प्रशिक्षु शिक्षकों के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षाविद सह पत्रकार जियालाल प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने व बच्चों को वैज्ञानिक तरीके से शिक्षा प्रदान करने हेतु शिक्षकों को प्रशिक्षित होना अनिवार्य है। उन्होंने प्रशिक्षण की अनिवार्यता हेतु सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की। वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभु कुमार ने प्रशिक्षु शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से हीं बच्चों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जा सकता है।
 
 वहीं साधनसेवी डॉ. अभिषेक कुमार पांडेय ने बच्चों को मनोवैज्ञानिक तरीके से शिक्षा प्रदान करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र समन्वयक पिंकु कुमार व संचालन अंजनी कुमार अशेष ने किया। केंद्र समन्वयक पिंकु कुमार ने प्रशिक्षण की सफलता के लिए सभी प्रशिक्षु शिक्षकों सहित साधनसेवियों, पर्यवेक्षकों व मेंटरों आदि के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर साधनसेवी नीरज कुमार शर्मा, डॉ. अभिषेक कुमार पांडेय, संतोष कुमार यादव, सुनील कुमार पांडेय, प्रीति पांडेय, मुकेश कुमार यादव, अंजना कुमारी व जहांगीर आलम पर्यवेक्षक संजय कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, आंनद प्रकाश, रामवृक्ष राम तथा प्रशिक्षु शिक्षक मोहम्मद आलम, मोहम्मद एहसान, तबरेज आलम, बरूण कुमार पांडेय, नीरज कुमार, अंजना कुमारी, रचना कुमारी, अनुरोध कुमार, राजेश कुमार, अर्चना कुमारी, विनोद कुमार, विक्रम कुमार, चंदन कुमार, ममता कुमारी, अंकिता कुमारी, राघवेंद्र कुमार व कुमार गौरव आदि सहित सभी प्रशिक्षु शिक्षक व गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS