ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी के बंधन बैंक में अंधाधुंध फायरिंग कर कैश लूटा, बैंक स्टाफ को चाकू मारकर किया घायल
By Deshwani | Publish Date: 14/6/2018 10:41:31 PM
मोतिहारी के बंधन बैंक में अंधाधुंध फायरिंग कर कैश लूटा, बैंक स्टाफ को चाकू मारकर किया घायल

घायल बैंककर्मी का इलाज करते चिकित्सक- फोटो-देशवाणी।

मोतिहारी। सुगौली। शिवेश झा।

पूर्वी चम्परण के सुगौली में थाना चौक के समीप स्थित बन्धन बैंक में गुरुवार की शाम करीब तीन बजे अज्ञात अपराधियों ने बैंक में घुस ओपन फायरिंग कर दहशत फैलाया और एक कर्मी को चाकू से घायल कर करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। अपराधियों की गोली से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बताया गया है कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अराम से पैदल सब्जी बाजार होते निकल गये। 



बैंक में घुसते अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी -
मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने बैंक में घुसते ही हवा में फायरिंग शुरू कर दी। गोली की आवाज़ सुनते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। इस बीच बैंक में घुस अपराधियों ने बैंक में कार्यरत एक कर्मी को चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिर कैशियर के काउंटर से कैश लूट लिए।

घायल कर्मी नगर के धनही गांव निवासी अरुण मिश्र के पुत्र राहुल मिश्र बताया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार युवा उम्र के लड़के सभी सफेद शर्ट पहने फायर करते हुए बैंक के अंदर घुसे। बैंककर्मी को चाकू मारकर कैश लूट लिया। रुपये लूटने के बाद सभी पैदल ही सब्जी बाजार की तरफ निकल गए।

इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पूरे घटना की जांच की जा रही है। घायल कर्मी को इलाज के लिए पीएचसी भेज गया है। घटना के समय बैंक में सिर्फ एक ही कर्मी मौजूद था। अबतक लूटी गई राशि का सही पता नही चल पाया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS