ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
लगाए गए चम्पा के पौधे, छात्रों ने लिए पर्यावरण संरक्षण के संकल्प
By Deshwani | Publish Date: 7/6/2018 8:29:09 PM
लगाए गए चम्पा के पौधे, छात्रों ने लिए पर्यावरण संरक्षण के संकल्प

मोतिहारी/ सुधांशु कुमार मनीष

चंपा के पौधे से ही सत्याग्रह की ऐतिहासिक भूमि को चंपारण नाम मिला। अब इस पहचान को सहेजने व संवारने की महत्वपूर्ण पहल शुरू हो गई है। इसके लिए चंपारण का नेतृत्व कर रहे केवीसी विजेता सुशील कुमार द्वारा सभी जगहों पर चंपा पौधा रोपण हो रहा है। इसी क्रम में श्री कुमार द्वारा प्रदत्त सैकड़ों पौधा आज कुड़िया पंचायत के परसौनी खेम गांव में अभिषेक कुमार दूबे एवं उमेश दूबे के नेतृत्व में राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह एवं शिक्षकगण विनय यादव, राघव कुमार, मनोज कुमार, अर्चना श्रीवास्तव, मो. हक व शिवशंकर यादव के साथ विद्यालय में चंपा का पौधारोपण हुआ। राजकीय प्राथमिक विद्यालय के एच एम अरुण कुमार, संदीप दूबे, प्रेम कुमार, अशोक प्रसाद एवं अन्य शिक्षकों ने भी पौधारोपण किया।
 
श्री दूबे ने बताया कि चंपारण का नाम चंपा के पौधे से ही पड़ा है । ऐसे में पहचान को संरक्षित रखने के लिए हर घर के बाहर चंपा का पौधा लगाना चाहिए। इस अभियान में सबको सहभागिता रहनी चाहिए। इस कार्यक्रम में सम्मिलित विश्वनाथ दूबे, मनोज दूबे, सोनू दूबे, अनिकेत दूबे, विपुल कुमार, वशिष्ठ दूबे, बबन दूबे, नागेंद्र दूबे, जगदीश राम, अशर्फी राम, बाला बैठा, धीरु, प्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, डेजी कुमारी, सोनम,ऋचा, रविकांत कुमार, नवीन श्रीवास्तव, छोटू कुमार, अभिजीत कुमार, किशन, साहिल, अंश एवं ग्रामवासियों द्वारा चंपा का पौधा रोपण किया गया। इस मौके पर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
वहीं कोयला बेलवा पंचायत के बरैठा गांव में आशुतोष कुमार द्विवेदी (पवन) एवं मनु दूबे के नेतृत्व में ग्रामवासियों में चंपा का पौधा वितरण किया गया। श्री द्विवेदी ने बताया चंपा से है चंपारण। पर्यावरण के संरक्षण में ऐतिहासिक चंपा का पौधा धार्मिक एवं सभी स्थलों के लिए महत्वपूर्ण है। इसकी सुगंध से वातावरण के साथ पर्यावरण भी शुद्ध होगा। इसलिए घर-घर चंपा का पौधा लगाना अति आवश्यक है। इस मौके पडर मोहन दूबे, बब्लू पाठक, भगवान दूबे, सोनू कुमार, राजन पाठक, टूनी पाठक, सत्यम कुमार, प्रेम कुमार एवं अन्य ग्रामवासियों द्वारा पौधारोपण किया गया ।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS