ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मनरेगा योजना में लोडर से हो रह मिट्टी कटाई, बीडीओ ने लगाई रोक, पीओ से मांगा जवाब
By Deshwani | Publish Date: 7/6/2018 8:09:32 PM
मनरेगा योजना में लोडर से हो रह मिट्टी कटाई, बीडीओ ने लगाई रोक, पीओ से मांगा जवाब

मोतिहारी। कोटवा। निभा दीपक पाण्डेय।

कोटवा प्रखंड की अहिरौलिया पंचायत के वार्ड संख्या 2 में मनरेगा योजना से ब्रह्मस्थान में लोडर से मिट्टी कटाई कर ट्रेक्टर टेलर से लाद कर भरने की शिकायत पर बीडीओ ने कार्रवाई की। शिकायत मिलने ही बीडीओ ने कार्य स्थल पर पंहुच कर तत्काल प्रभाव से कार्य पर रोक लगा दी है। साथ ही कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को पत्र जारी कर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। बुधवार को दिन के 2 बजे ग्रामीणों ने बीडीओ को दूरभाष पर शिकायत की। जिसके बाद बीडीओ जांच करने स्वयं पंहुचे तो पाया कि स्थानीय मुखिया द्वारा मनरेगा अधिनियम का उलंघन करते हुए मजदूरों की जगह मशीन से मिट्टी कटाई की जा रही है।

शिकायत मिलते ही बीडीओ पहुंचे कार्यस्थल-

 शिकायत का संज्ञान लेते हुए बीडीओ ने कार्यस्थल पर पंहुच कर शिकायत को सही पाया। स्थानीय लोगों से पूछताछ की तथा उनका लिखित बयान दर्ज किया। साथ ही कार्य स्थल पर चार हाइड्रोलिक युक्त ट्रेक्टर एक मिट्टी कटाई करने वाला ट्रेक्टर लगा लोडर पाया गया। जहां चालक ने ब्रह्मस्थान में मिट्टी भराई की बात कही । दूरभाष पर मुखिया ने भी मनरेगा से  ढाई लाख के इस योजना के कार्य होने की बात स्वीकार की है । वहीं पीओ रत्नेश कुमार ने योजना के बारे में जानकारी लिए जाने की बात कही ।  मामले में बीडीओ मो. सज्जाद ने बताया कि इस योजना में अनियमितता पाई गई है । कार्य पर रोक लगा दी गई है तथा पीओ से जवाब मांगा गया है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS