ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
निर्देश की चैपिंयन परियोंजना की महिला पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण का समापन, 200 प्रतिनिधियों ने लिया भाग
By Deshwani | Publish Date: 6/6/2018 8:35:19 PM
निर्देश की चैपिंयन परियोंजना की महिला पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण का समापन, 200 प्रतिनिधियों ने लिया भाग

 
मोतिहारी।
 
निर्देश संस्था के तत्वावधान में शहर के छोटा बरियारपुर हवाई चौक स्थित एक रेस्ट हाउस में चल 15 मई से चल रहे चैंपियन परियोजन प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हो गया। इस प्रशिक्षण में करीब 200 महिला पंचायत जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी बब्लू गुप्ता मौजूद थे। इस मौके पर एमएलसी श्री गुप्ता ने निर्देश संस्था की इस प्रशिक्षण शिविर की सराहना की। उन्होंने कहा कि जबतक महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे में कंधा मिलाकर नहीं चलेंगी तबतक समाज व देश की उन्नति संभव नहीं है।
 

15 मई से 6 जून तक 5 बैचों में विभाजित कर मोतिहारी एवं छौड़ादानों से करीब 200  महिला जनप्रतिनिधियों को महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य तथा पोषण के विषय पर प्रशिक्ष का आयोजन किया गया था।
 

चैंपियन कार्यक्रम को पूर्वी चम्पारण जिला कार्यान्वित कर रहे निर्देश के डायरेक्टर डेवलपमेंट एमजे खान ने बताया कि उनकी संस्था पूर्वी चम्पारण जिले में 15 वर्षों से ज्यादा समय से समाज के विभिन्न मुद्दों पर कार्य कर रही है। वहीं परियोजन समन्वयक सुश्री शिवानी ने बताया कि प्रशिक्षण के पश्चात महिला जन प्रतिनिधियों को विभिन्न स्वस्थ्य केन्द्राें, अांगन बाड़ी केन्द्रों, आरोग्य दिवस, अनुप्राशन दिवस, पोषण पुनर्वास केन्द्र इत्यादि की कार्य प्रणाली एवं प्रदत्त सेवाओं पर समझ विकसित करने के लिए शैक्षणिक भ्रमण करवाया जाएगा। ताकि वे मातृत्व स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित स्थानीय समस्याओं की पहचान प्राथमिकता एवं समाधान के लिए प्रयास कर सके।
 

अंतिम तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का संचालन मुख्य रूप से सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज पटना से आई मास्टर ट्रेनर कुमारी ममता आर्या एव कमलेश राज द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के सफल आयोजन में चैंपियन परियोजन के क्षेत्र कार्यकर्ता इत्यादि का सहयोग सराहनीय रहा।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS