ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
9 जून से मोतिहारी में आयोजित 4 दिवसीय अभ्यास वर्ग की तैयारी के लिए हुई एबीवीपी की बैठक, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेवारी
By Deshwani | Publish Date: 30/5/2018 9:09:35 PM
9 जून से मोतिहारी में आयोजित 4 दिवसीय अभ्यास वर्ग की तैयारी के लिए हुई एबीवीपी की बैठक, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेवारी

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतिहारी के द्वारा एलएनडी कॉलेज परिसर मोतिहारी में प्रांतीय अभ्यास वर्ग को लेकर बुधवार को बैठक रखी गई । बैठक में  विद्यार्थी परिषद के प्रमुख कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रांतीय अभ्यास वर्ग को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया।  जिला संयोजक राजन कुमार ने बताया कि प्रांतीय अभ्यास वर्ग में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के प्रमुख लोगों की उपस्थिति रहेगी। बैठक को संबोधित करते हुए नगर मंत्री रविकांत पांडेय ने बताया कि अपने चंपारण की धरती पर वर्षों बाद अभ्यास वर्ग 9 जून से 12 जून तक चार दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन मुंशी सिंह महाविद्यालय के परिसर में किया जाएगा। यह मोतिहारी के लिए गर्व की बात है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यार्थी परिषद के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को शहर वासियों से अपने तन मन धन से सहयोग करने की अपील की। आज के बैठक में प्रमुख कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमुख जिम्मेवारियां सौंपी गई। नगर संग़ठन मंत्री दीपक कुमार ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में प्रांतीय अभ्यास वर्ग को लेकर अभी से ही काफी उत्साहित हैं। आज की बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रियेश गौतम, अखिलेश मिश्रा,एल एन डी कॉलेज अध्यक्ष आदित्य कुमार संयुक्त सचिव रजनीश कुमार एसएस कॉलेज महासचिव आशीष रंजन, दिव्यांशु मिश्रा, हरिशंकर कुमार, पुष्कर, अनिकेत, उजाला, मुन्ना जहांगीर, कुंदन, रमन, किशन राजकिशोर व राहुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS