ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
चंपा से चंपारण अभियान की सफलता के लिए कोटवा पहंचे केबीसी विजेता सुशील कुमार का भव्य स्वागत
By Deshwani | Publish Date: 26/5/2018 8:06:08 PM
चंपा से चंपारण अभियान की सफलता के लिए कोटवा पहंचे केबीसी विजेता सुशील कुमार का भव्य स्वागत

मोतिहारी। कोटवा। निभा दीपक पाण्डेय।
 
चंपा से चंपारण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से शनिवार को कोटवा पंहुचने पर केबीसी विजेता सुशील कुमार का भव्य स्वागत किया गया। कोटवा प्रखंड के पूर्व प्रमुख हिमांशु कुमार सिंह उर्फ़ गोपू सिंह के नेतृत्त्व में 200 चंपा के पौधे का लगाने की शुरुआत करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों एव सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे पूरा करने का संकल्प लिया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केबीसी विजेता सुशील कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. सज्जाद एव सभी 16 पंचायत के पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया को साधुवाद देते हुए इस अभियान का हिस्सा बनने पर आभार जताया । चंपा से चंपारण अभियान के प्रणेता केबीसी विजेता सुशील कुमार ने कहा कि चंपा के फूल हमारे लिए एक विरासत के तौर पर है इसका संरक्षण और संवर्धन बहुत ही जरूरी है ।यह एक औषधीय पौधा भी हैं और हमारे लिए हमारे जीवन एवं पर्यावरण के लिए बहुत ही उपयोगी है । एक समय आएगा जब इस पौधा को हमारे अगले पीढ़ी के बच्चे अनुभव करेंगे कि जिस नाम से चंपारण को जाना जाता है उसकी शुरूआत शायद इसी चंपा के पेड़ के नाम से शुरू हुई थी जो उनके सामने होगी। कार्यक्रम की  अध्यक्षता कोटवा गांव निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता राम भजन सिंह ने की जबकि संयोजन पूर्व प्रमुख हिमांशु सिंह उर्फ़ गोपू सिंह न किया ।इस अवसर पर बिडिओ मो सज्जाद, मुखिया  शैलेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र साह , जितेंद्र यादव, सजावल राम , रामविनय पांडेय, राहुल कुमार  तथा विनय कुमार आदि मौजूद थे ।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS