ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
शशिभूषण की संदेहास्पद मौत से 22 पंचायतों के किसान सलाहकारों में आक्रोश, मनाई शोक
By Deshwani | Publish Date: 26/5/2018 7:45:37 PM
शशिभूषण  की संदेहास्पद मौत से 22 पंचायतों के किसान सलाहकारों में आक्रोश, मनाई शोक

मोतिहारी। चिरैया। अर्चना रंजन।

 प्रखंड की रामपुर उत्तरी पंचायत में पदस्थपित किसान सलाहकार शशिभूषण पासवान संदेहास्पद मौत की खबर से जिले के किसान सलाहकार मर्माहत और आक्रोशित हैं। इनके निधन की खबर के बाद उन्होंने अपने दिवंगत साथी के परिजन से मिलकर उन्हें ढासस बंधाई और बाद में शोक मनाई।
 
जैसे हीं उनके किसान सलाहकार मित्रों को मिली। इसके बाद यह खबर जंगल मे आग की तरह फैलती चली गई। जैसे-जैसे किसान सलाहकार शशिभूषण पासवान असमायिक मौत की सूचना अन्य किसान सलाहकारों मिलती गई। सब एक दूसरे से उनके मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गए। फिर एक-एक कर सभी किसान सलाहकार उनके घर पहुंच परिजनों से मिल उनके मौत के कारणों का पता किया। शशिभूषण पासवान की मौत हुई है या हत्या इसकी गुत्थी तो नही सुलझ सकी है। पुलिस प्रशासन इसकी जांच में लगी हुई है।
 
इधर की विभिन्न पंचायतों में कार्यरत किसान सलाहकारों ने प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में अवस्थित ई-किसान भवन के प्रकोष्ठ में एक आवश्यक बैठक कर सह शोक मनाई। जिसमें प्रखंड की 22 पंचायतों के किसान सलाहकर सहित प्रखंड कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी सम्मिलित हुए। 
 
बैठक में उपस्थित किसान सलाहकारों ने यह निर्णय लिया कि रामपुर उतरी पंचायत के किसान सलाहकार की हत्या हुई है या मौत के कारणों की जांच पुलिस प्रशासन के द्वारा यथाशीघ्र कर इसका पर्दाफाश नहीं किया जाता है तो सभी किसान सलाहकार रोड पर उतरने को विवश होंगे। इसके बाद सभी किसान सलाहकार सहित कर्मचारियों ने किसान सलाहकार की असमायिक मौत पर 2 मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बतादें की शशिभूषण पासवान (36) रामपुर दक्षिणी पंचायत के मंगूराहां गांव निवासी स्व. अनरजीत पासवान के पुत्र थे। जिसकी मौत संदेहास्पद स्थिति में शुक्रवार की रात्रि ढाका थाना क्षेत्र के कुशमहवा में होने की सूचना है। शशिभूषण पासवान का शव शनिवार की सुबह अचानक उसके घर पहुंचा। तब जाकर इसकी सूचना उनके  परिजनों को मिली। किसान सलाहकार की संदेहास्पद स्थिति में मौत से प्रखंडाधिन कार्यरत सभी सलाहकार पूरे आक्रोश में हैं।
 
शोकसभा में किसान सलाहकार अजय कुमार सिंह-2, अजय कुमार सिंह-1, रविरंजन कुमार, अमिताभ कुमार, शैलेंद्र कुमार, शिवतुल्लाह, सुनील कुमार, सुरेश सिंह, संतोष कुमार-1, संतोष कुमार-2, जीवानन्द प्रसाद यादव, राजेश कुमार ठाकुर, नागेश्वर पंडित, भूषण प्रसाद, प्रेमशीला कुमारी, जयश्री प्रसाद यादव, उमेश कुमार सिंह, श्रीभगवान साह, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, विष्णु जी, नवीन कुमार, शिक्षक मुकेश कुमार मिश्र व रामप्रीत राम सहित प्रखंड के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS