ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
एक अण्डे में कई बंदे, मामला मध्यान्न भोजन का, विद्यालय के छात्रों ने किया बवाल, तोड़फोड़
By Deshwani | Publish Date: 19/5/2018 9:04:02 PM
एक अण्डे में कई बंदे, मामला मध्यान्न भोजन का, विद्यालय के छात्रों ने किया बवाल, तोड़फोड़

 
मोतिहारी। घोड़ासहन। राजू सिंह।

बनकटवा प्रखंड के रा0म0वि0 रेगनिया में मध्यान भोजन को लेकर शनिवार को छात्रों ने बवाल काटा। छात्रों ने बताया कि प्रत्येक बार की भांति शनिवार को भी मध्यान्न भोजन में एक अंडे में ही काट कर कई बच्चों को दिया गया। जिसके बाद बच्चों ने हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक केशव प्रसाद के द्वारा संदीप बैठा नामक छात्र को स्कूल रूम में बन्द कर जमकर पिटाई की गई। जिसके बाद बच्चे को इलाज भी करना पड़ा। बताया जाता है कि पीटाई से बच्चे के सिर-माथा में चोट लगी थी और शनिवार को फिर से बेहोश हो गया। जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने शनिवार को विद्यालय की बेंच कुर्सी को तोड-फोड की।
 
मौके पर जिला परिषद् सदस्य विकास कुमार ने पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होने  बच्चों को समझा बुझाकर शान्त कराया। उन्होंने एमडीएम के चावल का भी निरीक्षण किया और घटिया किस्म के चावल होने की बात कही। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक से बात की। साथ ही कहा कि यह जाँच का विषय है। जाँच में दोशी पाए जाने के बाद कारवाई की जायेगी।
ऐसा नही कि यह पहला मामला है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS