ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
धरना की घोषणा तब पर जगा विधुत विभाग, चिरैया सब-स्टेशन का शीघ्र चालू होगा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर
By Deshwani | Publish Date: 19/5/2018 8:46:58 PM
धरना की घोषणा तब पर जगा विधुत विभाग, चिरैया सब-स्टेशन का शीघ्र चालू होगा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर

मोतिहारी। चिरैया। अर्चना रंजन।
 
चिरैया विधुत सब स्टेशन में 10 एमवीए पीटीआर के अतिरिक्त 10  एमवीए पीटीआर होने के बावजूद भी इस भीषण गर्मी में बिजली के आभव में उपभोक्ता गर्मी झेल रहे हैं। विभाग के इस रवैये के खिलाफ प्रखंड की राघोपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अवनीश कुमार ने विधुत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 9 मई को एक लिखित शिकायत नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सहायक विधुत अभियंता (परियोजना), ढाका को किया था। उन्होंने उक्त अभियंता से एक सप्ताह में अतिरिक्त पड़ी 10 एमवीए पीटीआर को चालू करने की मांग की थी। पैक्स अध्यक्ष ने एक सप्ताह में 10 एमवीए का इंस्टॉलेशन स्थानीय विधुत सब स्टेशन में नहीं किए जाने की स्थिति में 20 मई को उक्त विधुत सब स्टेशन में धरना कार्यक्रम की घोषणा कर रखी थी। पैक्स अध्यक्ष के उक्त फैसले के बाद तब जाकर विधुत विभाग की कुम्भकर्णी निद्रा खुली है। आने वाले 20 मई से पहले हीं सहायक विधुत अभियंता परियोजना ने सिकरहना एसडीओ ज्ञानप्रकाश व आवेदक सह पैक्स अध्यक्ष अवनीश कुमार को पत्र निर्गत करते हुए सूचित किया है कि स्थानीय पीएसएस में अतिरिक्त 10 एमवीए पीटीआर के अधिष्ठापन के लिए में. एसजीआईपीएल के द्वारा सिविल कार्य पहले हीं पूरा कर लेने एवं पीटीआर भीपीएसएस में पहुंचा देने का पत्र निर्गत कर सूचना दी है। उन्होंने अपने निर्गत पत्र में यह लिखा है कि 10 एमवीए का पीटीआर अधिष्ठापन के लिए मैचिंग स्ट्रेक्चर मैटीरियल जैसे वीसीबी, आइसोलेटर व सीटी एंड पीटी आदि उक्त एजेंसी के स्टोर में उपलब्ध नहीं होने के कारण पीटीआर को चार्ज नहीं किया जा सका है। उक्त एजेंसी के द्वारा यह सूचित किया गया है कि उक्त मटेरियल की आपूर्ति होने में 30 मई तक का समय लगेगा। इसलिए स्थानीय पीएसएस को चार्ज करने के लिए कम से कम मई पूरा महीना आवश्यक है।  बतादें की सहायक अभियंता परियोजना, ढाका ने इसकी  सूचना एसडीओ सिकरहना के साथ-साथ सहायक विधुत अभियंता, विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल ढाका, विधुत कार्यपालक अभियंता परियोजना, मोतिहारी व अवनीश कुमार, पैक्स अध्यक्ष, राघोपुर को दिया है। उन्होंने मई अंत तक चालू करने का आश्वासन दिया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS