ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मध्याह्न भोजन का चावल ले जाते ग्रामीणों ने पकड़ा, किया जमकर हंगामा
By Deshwani | Publish Date: 16/5/2018 11:00:00 PM
मध्याह्न भोजन का चावल ले जाते ग्रामीणों ने पकड़ा, किया जमकर हंगामा

मध्यान्न भोजन के चावल के 12 बोरा लदा टेम्पो के ग्रामीणों ने घेरा। फोटो- देशवाणी।

 सुगौली के चिकनौटा उत्क्रमित मध्य विद्यालय का मामला

मोतिहारी। सुगौली। शिवेश झा।
सुगौली थाना के वंशप्ति माई स्थान के समीप विद्यालय से चावल की चोरी कर टेम्पो से ले जाते ग्रामीणों ने धर दबोचा। मुख्य मार्ग पर गाड़ी को सैकड़ों ग्रामीणों द्वरा घेर लेने की वजह से काफी देर तक राजमार्ग जाम रहा। उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिकनौटा के मध्याह्न भोजन योजना के चावल चोरी कर ले जाने की सूचना ग्रामीणों ने बीडीओ व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चावल सहित टेम्पू संख्या बीआर05पीए/2378 को जब्त किया। टेम्पू पर बारह बोरा चावल लदा था। 

पुअनि इनामुद्दीन ख़ां को पूछताछ में टेम्पो चालक अजित कुमार ने बताया कि विद्यालय से गाड़ी पर चावल लाद विद्यालय के शिक्षक अजित कुमार पटेल के घर पहुंचाने जा रहा था। इस बीच चावल चोरी होने की सूचना पर ग्रामीणों ने खदेड़कर वंशप्ति स्थान पर घेर ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले को लेकर बीडीओ रमण कुमार सिन्हा ने बीआरपी भोला प्रसाद को दूरभाष पर मध्याह्न भोजन प्रभारी और संकुल समन्वयक को घटना स्थल पर भेज एमडीएम की हुई चोरी के मामले की जांच का आदेश दिया। इस बाबत बीआरपी भोला प्रसाद ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना का स्टॉक पणजी सहित अन्य कागजातों की जांच के लिए अधिकारियों को भेज दिया गया है। वहीं इसको लेकर मुकेश कुमार, ऋषि कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, राकेश साह, विनोद चौधरी आदि लोगों ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को कभी खिचड़ी दी जाती है तो कई दिनों तक बन्द रखा जाता है। मेन्यू की तो बात ही दूर है। विद्यालय से चावल की चोरी का यह पहला मामला नहीं है। इनलोगों द्वारा हर महीने अपने अपने हिस्से का चावल चोरी कर घर ले जाया जाता है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS