ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
पंसस की बैठक में फसल क्षति का मामला गरमाया
By Deshwani | Publish Date: 15/5/2018 8:17:06 PM
पंसस की बैठक में फसल क्षति का मामला गरमाया

पंसस की बैठक में उपस्थित विधायक व अधिकारी। फोटो- देशवाणी।


मोतिहारी। सुगौली। शिवेश झा।
 
किसान भवन में आयोजित पंसस की बैठक में मंगलवार को फसल क्षति का मामला गरमाया रहा। इसको लेकर सदस्यों ने जहां बाढ़ राहत की राशि सबको नहीं मिलने पर आपत्ति जताई तो वही बैंकों के कृषि ऋण अविलंब माफ करने का प्रस्ताव लिखवाया। पंसस मो एकराम ने ग्रामीण सड़क की जर्जर स्थिति से सदन को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रखंड के दक्षिणी मनसिंघा के कई टोले आज भी पूरी तरह से उपेक्षित है। जहाँ थोड़ी सी बरसात के बाद रास्ते पर बिना कींचड़ पार किये निकलना मुश्किल होता है। पूरी तरह बाढ़ से बर्बाद हो चुके लोगों को राहत के नाम पर मिला सहयोग ऊंट के मुंह मे जीरा साबित हो रहा है।
 
 विधायक रामचन्द्र सहनी ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि अब हर गांव के अंतिम घरों तक बिजली पहुंचने का काम अंतिम चरण में है। कई बड़े छोटे पुलों के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है। जिससे खासकर बाढ़ प्रभावित सुगौली को इसका ज्यादा लाभ मिलेगा।
 
 
 
पीडीएस दुकानों को मिलने वाली मात्रा की कटौती और कई पीडीएस दुकानों को बिना किसी आरोप के आपूर्ति नही दिए जाने का मामला भी पँजिअरवा मुखिया ने जमकर उठाया। उन्होंने आपूर्ति कार्यालय की मनमानी से त्रस्त गांव के लोगों की परेशानी अविलंब दूर करने का मामला उठाया। वही इसबार बाढ़ से टूटे प्रखंड के कई बांधों की अविलंब मरम्मती करने का मामला भी पूरे जोर शोर से उठाया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीता देवी ने की। बैठक में सभी विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिसमें मुख्य रूप से उप प्रमुख बबिता देवी, पंसस मृत्युंजय ठाकुर, मुखिया अंगद चौरसिया, मो अशफ़ाक़, ललित सहनी, बीडीओ रमण कुमार सिन्हा सहित कई अन्य उपस्थित थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS