ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पीपराकोठी पॉवर सब स्टेशन का केंद्रीय मंत्री ने किया उदघाटन, कहा- कोई गांव नहीं रहेगा बिना बिजली
By Deshwani | Publish Date: 4/5/2018 10:00:00 PM
पीपराकोठी पॉवर सब स्टेशन का केंद्रीय मंत्री ने किया उदघाटन, कहा- कोई गांव नहीं रहेगा बिना बिजली

पीपराकोठी स्थित वीरछपरा में पावर स्टेशन का उदघाटन करते केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार व अन्य। फोटो- देशवाणी।

माेतिहारी। पीपराकोठी। माला सिन्हा।

 एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना है तो अब हर घर बिजली तथा हर खेत को पानी मिलेगा। हिंदुस्तान का कोई भी घर नहीं बचेगा जिसके घर मे बिजली नहीं होगी। इसके लिये केंद्र सरकार ने पिछले छ माह पहले ही 16 हजार करोड़ रुपये राज्य सरकार को भेज दिया है। मोतिहारी क्षेत्र में लखौरा, बेलिसराय, पीपराकोठी, जमला पॉवर सब स्टेशन चालू हो गया और ढेकहां प्रस्तावित है। उक्त बातें शुक्रवार को पिपराकोठी पॉवर सब स्टेशन के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कही। 

कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह व पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया। आगे मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मोदी जी भी एक बीपीएल परिवार से आते है और उन्होंने गरीबों के लिए बेहतर कार्य करना आरंभ किया। उन्होंने चार करोड़ गरीब माताओं को गैस कनेक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि एक परिवार ने 70 वर्ष तक राज किया है और उसने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है। लेकिन गरीब का बेटा ने कम समय मे गरीब के लिए काम किया है। पीपराकोठी किसानों का पर्यटक स्थल बनेगा। वहीं पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि मंत्री के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनके पहल से ही आज इस पावर सब स्टेशन का उदघाटन हुआ है। मंच संचालन करते हुऐ जेई जनार्दन कुमार ने कहा कि इस पॉवर सब स्टेशन दो बाई पांच एमवीए के इस पावर सब स्टेशन के पीपरा कोठी चौक, गोबिन्दपुर, जीवधारा व झखरा सहित चार फीडर बनाये गए हैं। जिसमे दो चालू है और एक झखरा फीडर पर लोगों ने रोक लगा दी है। यहां तक कि लोगों ने लिखित रूप से दिया है कि हमे बिजली नहीं चाहिए। मौके पर सीओ ललित कुमार झा,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कुमार राजेश सिंह, मीडिया प्रभारी टुन्ना गिरि, पंसस राजू सहनी, संजय सिंह, मुखिया रविन्द्र सहनी, भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष राजू सिंह, विद्युत कार्य पर्यवर्तन राकेश रौशन, सहायक विद्युत अभियंता आमोद कुमार, जेई कुमारी ज्योत्सना, राहुल कुमार, जेई जनार्दन कुमार, डॉ लालबाबू प्रसाद, प्रमुख पति मुन्ना गुप्ता, मुखिया संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र पासवान, पूर्व मुखिया मो एकराम, अवधेश प्रसाद, बीसीओ कुमार वीरेन्द्र, सहित कई अधिकारी व भाजपा नेता मौजूद थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS