ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, लोगों को किया गया जागरुक
By Deshwani | Publish Date: 29/4/2018 7:52:52 PM
विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, लोगों को किया गया जागरुक

मोतिहारी। पिपराकोठी। माला सिन्हा।


पीपराकोठी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी के सभागार में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता बीडीओ रितेश कुमार ने किया। मौके पर संबोधित करते हुए विधिक सेवा प्राधिकार के अधिवक्ता अभिषेक कुमार ने आपदा पीड़ित योजना 2010 के संबंध में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने मौजूद लोगों को न्यायिक प्रक्रिया के संबंध में बताते हुए लोगों को महिला उत्पीड़न, मजदूर के अधिकार एवं बाल विवाह पर रोक को लेकर जानकारी के साथ डायन प्रथा, दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसी कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक किया।  साथ ही इन अपराधों में न्यायालय द्वारा सजा के प्रावधानों को बताया गया।
लोगों को उनके अधिकार व कर्त्तव्यों के प्रति किया गया जागरुक-
 समाज के कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में जिला विधिक सेवा प्राधिकारी की महती भूमिका की जानकारी देने के साथ लोगों में जागरूकता पैदा की गयी। मौके पर कर्मशीला देवी, रामनरेश यादव, योगेन्द्र सहनी, बिन्देश्वर चौधरी, राजू सिंह, रमेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, हीरामणि कुमारी, मनोज यादव व रमण कुमार मिश्रा सहित कई जनप्रतिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे।
पीपराकोठी बीआरसी में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में मौजूद अधिकारी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS