ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
सुगौली में बेतिया राज की जमीन पर बन रही अवैध दुकानें, मदरसा कमेटी के पदाधिकारी पर एफआईआर
By Deshwani | Publish Date: 28/4/2018 11:00:00 PM
सुगौली में बेतिया राज की जमीन पर बन रही अवैध दुकानें, मदरसा कमेटी के पदाधिकारी पर एफआईआर

मदरसा इस्लामिया जामा मस्जिद कमेटी बनवा रही अवैध दुकानें। फोटो- देशवाणी।

 
मोतिहारी। सुगौली। शिवेश झा।

अवैध निर्माण को लेकर सुगौली के मदरसा इस्लामिया जामा मस्जिद की कमिटी के पदाधिकारी पर एफआईआर दर्ज की गयी है।  बताया गया है कि सुगौली के वार्ड 7 के मुख्य पथ के किनारे बेतिया राज की जमीन मदरसा इस्लामिया द्वारा अवैध निर्माण को लेकर कई बार प्रशासनिक नोटिश के बावजूद उक्त निर्माण के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अंचलाधिकारी की बार प्रशासनिक रोक के बाद भी निर्माण पूरा कर लिया।

पूर्व में कराई जा चुकी है जांच व माप भी-

 इसको लेकर पूर्व से पड़े आवेदन के आलोक में अंचल द्वारा जांच व माप कराई गई थी। जिसमे उक्त संपूर्ण भूमि बेतिया राज के खाता संख्या 02 खेसरा 1966 बताई जाती है। इसपर सड़क किनारे दुकानों के हो रहे निर्माण कार्य को रोकने कई बार अंचल द्वारा नोटिस दी जाती रही।
 
पुलिस भी निर्माण कार्य रोकने कई बार गयी। पर असफलता हाथ लगी। निर्माण होता रहा। अंत मे प्रधानमंत्री के मोतिहारी आगमन के दिन 10 अप्रैल को अतिक्रमणकारियों ने निर्माणाधीन दुकानों का छत भी ढ़ाल दी। मामले को लेकर अंचलाधिकारी ने शनिवार को मदरसा कमिटी के सचिव जिकरुल्लाह आलम सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिस बेतिया राज के करोड़ों की भूमि पर नाजायज मजमा बनाकर कब्जा कर लिए जाने व उसपर बीस दुकानों का निर्माण कर लिया गया है। इस बाबत सीओ बदरी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बेतिया राज की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा जमाकर दुकान का निर्माण किया गया है। जिसे अंचल वाद संख्या 03/17-18 के तहत अतिक्रमण रोकने को कई बार नोटिस तामिला कराया गया। पर गलत तरीके से निर्माण कर लिए जाने को ले मदरसा के सचिव सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS