ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
छात्र-छात्राओं की मनमोकह सांस्कृतिक प्रस्तुति के मना नवोदय विद्यालय का वार्षिकोत्सव
By Deshwani | Publish Date: 28/4/2018 8:57:34 PM
छात्र-छात्राओं की मनमोकह सांस्कृतिक प्रस्तुति के मना नवोदय विद्यालय का वार्षिकोत्सव

मोतिहारी। पीपराकोठी। माला सिन्हा।

 छात्र-छात्राओं का भविष्य तभी उज्ज्वल होगा, जब सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उनमें बेहतर संस्कार व उच्च ज्ञान को समाहित करेंगे। इसके लिए योजना बनाकर कार्य को करना होगा, ताकि शैक्षणिक स्तर में सुधार हो एवं सभी अनुशासित रह सकें। छात्र जीवन के दौरान एक बेहतर संस्कार का का आरंभ होता है। जिसके आधार पर छात्र छात्राएं अपने भविष्य को संवार कर माता-पिता व देश का नाम रोशन करते हैं। ऐसे में छात्र छात्राओं का पूरी तरह से अनुशासित होना अनिवार्य है. इनके साथ ही उनके अभिभावकों को भी हमेशा सकारात्मक सोच के साथ बच्चों के लिए प्रेरणादायक बनने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। उक्त बातें शुक्रवार को स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर संबोधित करते हुए स्कूल के प्राचार्य अंजुम अर्सी ने कही। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि डीएम रमन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं मुख्य अतिथि  डीएम श्री कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ विद्यालय के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत स्कूली बच्चों के स्वागत गान के साथ पुष्प गुच्छ देकर किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री अर्सी ने वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वहीं स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कर लोगों की खूब तालियां बटोरी। इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित ड्रामा की प्रस्तुति की वहीं मैया यशोदा, मैं तेरा कन्हैया के धुन पर बालिकाओं ने नृत्य की प्रस्तुति की। चंदन व सौरभ ने द्वारा गाए गीत को काफी सराहा गया। इसके अलावे कौवाली, झूमर, सोलो सांग, कॉमेडी डांस, देश भक्ति डांस की प्रस्तुति कर मौजूद लोगों के दिल का जीत लिया।
 

 मंच संचालन सलोनी राज व मुस्कान कुमारी ने किया। प्रतिभगी बच्चों में  कैसीओ पर विवेक राज, तबला वादन गोविंद कुमार ने किया। जबकि पार्थ सारथी, रौनक, विनय कुमार, आराध्या, रिया राजश्री, अनु, स्नेहा, रिया सिंह, ज्योति, आकांक्षा, विदिशा, प्रिया मिश्रा, शुभम, रोहित, रवि, चंदन, आयुष, करीम कुमार, रौनक, शमशुद, व सोनू सहित कई बच्चों ने अपने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति की। अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर मुखिया संतोष कुमार शर्मा, रविन्द्र सहनी, अवधेश कुमार, पीके मिश्रा, अभय कुमार, एसके मिश्रा, यूपी शर्मा, पूनम, रोहित मिश्रा, विजय कुमार, अनिल कुमार, अनिता सिन्हा सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
 नवोदय विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र-छात्राएं व मौजूद अतिथि।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS