ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
पुलिस ने जांच के बाद कहा-चान्दनी पेट्रोल पंप पर नहीं हुई थी लूट, तेल की माप कम पर हुआ था विवाद
By Deshwani | Publish Date: 27/4/2018 7:42:03 PM
पुलिस ने जांच के बाद कहा-चान्दनी पेट्रोल पंप पर नहीं हुई थी लूट, तेल की माप कम पर हुआ था विवाद

पूर्वी चम्पारण में सुगौली थाना। फोटो- देशवाणी।

 
मोतिहारी। सुगौली। शिवेश झा।
 थाना के सुगांव में स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार को हुई घटना की पुलिस ने जांच की। जांच के बाद पलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया तेल में कथित मिलावट और कम तेल देने को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। पेट्रोल पंप के सटे पीछे बढ़ई टोला गांव निवासी बाइक सवार दोनों युवकों से पंप के नोजल प्वाइंट मैन के साथ कम तेल देने व पूर्व में लिये गये पेट्रोल से इंजन में हुई खराबी को लेकर बहश हुई थी। जिसपर कम्प्लेन रजिस्टर मांगे जाने पर पंप कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया।
इसको लेकर उप मुखिया अशोक झा ने बताया कि यज्ञोपवित संस्कार में शामिल होने के लिए जाने के दौरान युवक पंप पर तेल लेने गये थे। जिनसे सभी पंपकर्मी पूर्व से परिचित हैं। कम तेल देने की शिकायत पर दोनों तरफ से गाली गलौज हुई। घटना को लेकर पेट्रोल पंप के मालिक अनिल कुमार मस्करा ने बुधवार को पनपकर्मियों से 3730 रुपया लूट लिये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मामले की जांच की गई। थानाध्यक्ष ने प्रथम दृष्टया लूट की किसी तरह की घटना से इंकार किया।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS