ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
पताही में बंटा 100 बीपीएल परिवारों में मुफ्त गैस कनेक्शन
By Deshwani | Publish Date: 20/4/2018 5:00:14 PM
पताही में बंटा 100 बीपीएल परिवारों में मुफ्त गैस कनेक्शन

मोतिहारी। पताही। माधुरी रंजन।


  पताही प्रखंड के ज्योति सूर्य बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में 100 बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन बांटा गया। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सबका साथ व सबका विकास ग्राम स्वराज अभियान के तहत उज्ज्वला दिवस के अन्तर्गत एलपीजी गैस कनेक्शन दिए गए। ताकि गरीब माता-बहनों को खाना बनाते समय आंसू न पोछना पड़े।
योगेन्द्र बाबू एचपी गैस एजेंसी ने बांटे कनेक्शन-
 इस अवसर पर योगेंद्र बाबू एचपी गैस एजेंसी ग्रामीण वितरक अनिल सिंह के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 100 बीपीएल परिवारों को मुफ्त में गैस का कनेक्शन दिया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार प्रखंड प्रमुख अमिर बैठ  ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर की। उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए मुखिया संघ अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने लोगों से अपील की कि जिस पंचायत के लोगों द्वारा पहले अपना जाति प्रमाणपत्र को  गैस एजेंसी में जमा करेंगे सबसे पहले उसी पंचायत में भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना उज्जवला गैस का वितरण किया जाएगा। वहीं पताही पूर्वी पंचायत के मुखिया कृष्ण मोहन कुमार ने सरकार की महत्वकांक्षी उज्ज्वला योजना के संबंध में लोगों को बताया कि पहले लोग पत्ता, पुआल व गोरहा से खाना पकाते थे। जिससे अधिकांश महिलाओं का स्वास्थ्य खराब हो रहा था। उसको देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री ने इस योजना के माध्यम से उन लोगों को जो रहा जो गरीब गैस जलाने में सक्षम थे। योजना के माध्यम से एजेंसी द्वारा मुफ्त में गैस दी जाएगी। जो लोग के पास सिर्फ खाने और रहने की जमीन है।
मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान अरविंद कुमार मुरारी कुमार संजीव कुमार उपेंद्र पांडे जयप्रकाश चुमन सिंह दीपक कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS