ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
सुगौली में सेन्ट्रल बैंक का गेट 3 बजे हो जा रहा बंद, ग्राहकों में काफी असंतोष व असुरक्षा की भावना
By Deshwani | Publish Date: 19/4/2018 7:44:29 PM
सुगौली में सेन्ट्रल बैंक का गेट 3 बजे हो जा रहा बंद, ग्राहकों में काफी असंतोष व असुरक्षा की भावना

सुगौली मंेसेंट्रल बैंक के बाहर खड़े ग्राहक। फोटो- देशवाणी।

मोतिहारी। सुगौली। शिवेश झा।
 
जहाँ एक तरफ बैंकों और एटीएम में रुपये की किल्लत से ग्राहक परेशान है। वहीं दूसरी तरफ जमा के लिए भी बैंक के कर्मियों को गेट खोलने के लिए ग्राहकों को मनुहार करना पड़ रहा है। इसको लेकर नगर के सेंट्रल बैंक के बाहर खड़े ग्राहकों ने तीन बजे ही अंदर से गेट बन्द होने की सूचना दी तो वहाँ पहुंचने पर खड़े ग्राहकों में विवेक कुमार, अरशद आलम, प्रीति कुमारी, शंभु प्रसाद, विनोद कुशवाहा आदि ने बताया कि जमा करने के लिए भी यहां बैंक का गेट खोलने के लिए बैंक के अंदर रह रहे कर्मी सुनने को तैयार नहीं है। जहाँ राशि लेकर बैंक के गेट के बाहर खड़ा रहने में भी भारी असुरक्षा महसूस होती है। गेट पर कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है। कभी किसी अप्रिय वारदात होने पर इसकी जानकारी ली जा सके।

ग्राहकों ने बताया कि तीन बजकर पांच मिनट पर पहुंचे है तो यहां गेट बंद हो गया था। तब से खोलने के लिए कह रहे है पर कोई सुनने को तैयार नही है। जब हर महीने दूसरे शनिवार की छुट्टी घोषित हो गयी तो काम करने का सरकार ने समय भी बढ़ा दिया था। पर इस बढ़े समय का का हमे कोई लाभ नही मिल पा रहा है। वही इस बाबत शाखा प्रबन्धक विभांशु राज ने बताया कि साढ़े तीन बजे गेट बंद कर दिया जाता है। उसके बाद रुपये की जमा निकासी नही किया जाएगा। जो लोग अंदर रह जाते है उनका जमा निकासी कर उन्हें एक साथ बाहर निकाल दिया जाता है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS