ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
नवोदय में प्रवेश परीक्षा की सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी, 21 अप्रैल को 6 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 20 अप्रैल को मिलेगा प्रवेश पत्र
By Deshwani | Publish Date: 17/4/2018 9:19:49 PM
नवोदय में प्रवेश परीक्षा की सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी, 21 अप्रैल को 6 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 20 अप्रैल को मिलेगा प्रवेश पत्र

मोतिहारी। पीपराकोठी। माला सिन्हा।


 जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग 6 में प्रवेश के लिए आगामी 21 अप्रैल को होने वाली प्रवेश परीक्षा की सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिसमे कुल तीन हजार पांच सौ बीस परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस संबंध में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अंजुम अर्सी ने बताया कि गोपालसाह विद्यालय, ज्ञानबाबू चौक मोतिहारी में ढाका, केसरिया व सुगौली के कुल 480 बच्चे परीक्षा देंगे. वही जिला स्कूल में घोड़ासहन, हरसिद्धि, मोतिहारी, तुरकौलिया व पहाडपुर प्रखंड के 764, मंगल सेमिनरी में आदापुर, बजरिया, छौड़ादानों व संग्रामपुर के 562, कैम्ब्रिज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल अम्बिका नगर मोतिहारी में चिरैया, पताही, फेनहारा व तेतरिया के 383, एमजेके बालिका इंटर कॉलेज में कल्याणपुर, पकड़ीदयाल, पीपराकोठी, कोटवा, मधुबन, अरेराज व मेहसी के 801, मुजीब बालिका प्लस टू स्कूल में बनकटवा, रामगढ़वा, रक्सौल व चकिया प्रखंड के 530 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।


20 अप्रैल तक मिलेगा प्रवेश पत्र-


 प्राचार्य श्री अर्सी ने बताया कि 18 अप्रैल को नवोदय विद्यालय परिसर में दस बजे से सभी केंद्राधीक्षकों के साथ आवश्यक बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि वैसे परीक्षार्थी जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन दिया है और उनको प्रवेश पत्र डॉनलोड करने में परेशानी हो रही है। वे अपने संबधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से फोटोयुक्त आवेदन को प्रतिहस्ताक्षरित कराकर अधार कार्ड के साथ 20 अप्रैल को नौ बजे से एक बजे तक प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब हो कि चिरैया प्रखंड से दो दर्जन आवेदन वैसे प्राप्त हुये है जिनका प्रवेश पत्र संबधित विद्यालय को जब भेजा गया तो उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने लिखित रूप से उक्त बच्चे का उस विद्यालय में नामांकन नहीं होने की बात बताते हुए प्रवेश पत्र को वापस कर दिया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS