ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
मोतिहारी में बंधन बैंकर्मियों से लूट में एक गिरफ्तार, 17.6 हजार नकद व अपाची बाइक बरामद
By Deshwani | Publish Date: 16/4/2018 11:00:00 PM
मोतिहारी में बंधन बैंकर्मियों से लूट में एक गिरफ्तार, 17.6 हजार नकद व अपाची बाइक बरामद

प्रतीकात्मक तस्वीर।

मोतिहारी।

मुफस्सिल पुलिस ने बंधन बैंककर्मियों से 1.3 लाख लूट के मामले में एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लूट के आरोप में गिरफ्तार उपेन्द्र यादव मुफस्सिल के बसवरिया का निवासी है। पुलिस का कहना है कि यादव 2016 में रामगढ़वा टैंकर लूटकांड में जेल जा चुका है।

पुलिस ने इसके पास से लूट की 17.6 हजार रुपये व एक अपाची बाइक जब्त की है। पुलिस इस लूटकांड में एक दूसरे लाइनर सहित तीन की तलाश कर रही है। इस लूूट में कुल चार लोगों की संलिप्तता बताई गयी है। 
लूटकांड में चार थे शामिल-
पुलिस का कहना है कि बंधन बैंककर्मियों से लूटकांड में कुल चार लोगों की संलिप्तता है। गिरफ्तार उपेन्द्र यादव के साथ भुट्टी सहनी ने लाइनर की भूमिका निभाई थी। बंधन बंैक की स्टाफ लक्की कुमारी व मंंजय कुमार बसवरिया गांव में लोन के रुपये वसूल रहे थे तब इसने उन्हें देख लिया था और फिर रास्ते में ही लूट लेने की योजना बना ली।
लूट को दो अन्य बदमाशों ने दिया था अंजाम-
पुलिस का कहना है कि उपेन्द्र यादव व भूट्टी ने अन्य दो बदमाशों को बंधन बैंक कर्मियों के मोतिहारी लौटने की सूचना दी। इस पर गोविन्द सहनी व मनोहन सहनी ने रास्ते में आर्म्स का भय दिखाकर बैंक की स्टाफ लक्की कुमारी व मंजय कुमार से 1.3 लाख रुपये लूट लिए थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS