ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
रक्सौल में भव्य तरीके से मनी जयंती, बाबा साहेब अमर रहें के नारों के साथ निकली युवा सहयोग दल की रैली
By Deshwani | Publish Date: 14/4/2018 11:00:00 PM
रक्सौल में भव्य तरीके से मनी जयंती, बाबा साहेब अमर रहें के नारों के साथ निकली युवा सहयोग दल की रैली

अम्बेदकर जयंती पर रक्सौल में निकली रैली।

रक्सौल। अनिल कुमार।

शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से बाबा भीम राव अंबेदकर की जयंती के अवसर पर शनिवार को युवा सहयोग दल ने रैली निकाली। रैली मुख्य मार्ग होते हुए नहर चौक कोइरिया टोला पहुंची। जहां बाबा साहेब की प्रतिमा को माल्यार्पण कर श्रद्दा सुमन अर्पित किया गया| रैली का नेतृत्व  दल के अध्यक्ष सुमित कुमार, महासचिव संतोष कुमार, केसीटीसी कॉलेज छात्रसंघ के महासचिव गुड्डी कुमारी एवं प्रतिनिधि सौल्टी कुमारी ने किया|

भारत माता की जय व बाबा साहेब अमर रहे के लगे नारे-

बाबा साहेब अमर रहे ,भारत माता की जय ,वन्दे मातरम के नारों के साथ रैली निकली। रैली में भारी संख्या में छात्र-छात्राए के साथ संरक्षक प्रोo (डॉ.)अनिल कुमार सिन्हा स्वच्छता के सिपाही सुरेश कुमार ,भाजयुमो के क्षेत्रीय पदाधिकारी ईo जितेन्द्र कुमार, प्रोo मनीष दूबे, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय भगत, देर्गेश साह, सूरज गुप्ता, समसुदीन आलम,आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। 

-बाबा साहेब भारत के महान सपूत व युवकों के प्रेरणा श्रोत- प्रो अनिल

इस बार की जयंति समारोह में ज्यदा संख्या में छात्राओं को शामिल होते देखा गया। जिसमें छात्रसंघ की महासचिव गुड्डू कुमारी, सौल्टी कुमारी सहित अन्य छात्राओं ने बाबासाहब की प्रतिमा को माल्यार्पण किया। उक्त अवसर पर उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए संरक्षक प्रो अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि बाबा साहेब भारत माता के महान सपूत एवं युवकों के प्रेरणाश्रोत हैं। जिन्होंने विपरीत परिस्थिति में समाज को बराबरी का हक़ दिलाने के लिए संघर्ष किया। ईo जीतेन्द्र कुमार ने कहा कि बाबासाहेब संविधान निर्माता ही नहीं थे बल्कि राष्ट्र को नई दिशा देने वाले में अग्रणी पक्ति में थे। स्वच्छता के सिपाही सुरेश कुमार जी ने कहा की महापुरुषों की जीवनी से आज नयी पीढ़ी अनभिज्ञय हो रही है जो दुखद है। युवाओं को जागृत कर इन महापुरुषों की जीवनी पढ़ने को प्रेरित करना होगा। सभा की अध्यक्षता दल के अध्यक्ष सुमित कुमार ने किया  वहीं दल के महासचिव संतोष कुमार ने कहा कि आज कई लोगों द्वारा समाज को बांटने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। श्री कुमार ने कहा- युवा सहयोग दल मांग करता है कि समाज बहुत बंट चुका है अब और न तोड़ा जाये। समाज के उपेक्षितों को आगे लाकर ही देश का विकास किया जा सकता है। उक्त अवसर पर गुड्डी कुमारी, अभिनेता सुनील कुमार कवि, दुर्गेश साह, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय भगत, समसुद्दीन आलम व नीरज कुशवाहा आदि ने संबोधित किया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS