ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
बोर्ड परीक्षा के दौरान रक्सौल में हुए बवाल के बाद दुबारा परीक्षा नहीं होने से 650 छात्रों का भविष्य अधर में,परिजन चिंतित
By Deshwani | Publish Date: 12/4/2018 9:26:21 PM
बोर्ड परीक्षा के दौरान रक्सौल में हुए बवाल के बाद दुबारा परीक्षा नहीं होने से 650 छात्रों का भविष्य अधर में,परिजन चिंतित

विद्यालय में पहुंचे छात्र।

  मोतिहारी। सुगौली। शिवेश झा।
 रक्सौल के राजाराम हाई स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर बोर्ड परीक्षा के दौरान हुए तोड़फोड़ व आगजनी के बाद प्रखंड के नन्द हाई स्कूल का बोर्ड परीक्षा के छात्रों का भविष्य अधर में दिख रहा है। इसको लेकर अबतक छात्र कैंसिल हुए विषय की दुबारा परीक्षा लेने के आदेश का इंतज़ार करते रहे। वहीं इन छात्रों के परिजन बच्चों के एक वर्ष बर्बाद होने को ले विद्यालय सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी से गुहार कर चुके है। इसको लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में विद्यालय पहुंचे छात्र एवं उनके अभिभावकों ने विद्यालय से भी इस मामले में पहल करने की अपील की। बताया जा रहा है कि इससे 650 छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
 बताते चलें कि नन्द हाई स्कूल के छात्रों के बोर्ड की परीक्षा का केंद्र रक्सौल के राजाराम साह इंटर कॉलेज में निर्धारित था। जिस दौरान 26 फरवरी को पहली पाली में आयोजित हिंदी और उर्दू की परीक्षा के दौरान हुए बवाल के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया। जिसके डर से दूसरी पाली में भी बड़ी संख्या में परीक्षा में छात्र शामिल नही हो पाए। जिससे अबतक उन्हें इन विषयों की दुबारा परीक्षा होने की टकटकी अब निराशा में बदलती जा रही है। इस बाबत विद्यालय पहुंचे छात्र कुणाल ने बताया कि हमलोग परीक्षा हॉल में बैठे थे। उसी दौरान बाहर हुए शोर शराबा के बाद हमे भी परीक्षा हॉल से बाहर जाने का आदेश दिया गया। जिसके बाद हम सभी बाहर चले गए। जिसके बाद शहर में हुए हो हंगामे के बाद हम अपने कमरे पर चले गए। शहर की हालात बिगड़ी देख दूसरी पाली में भी बहुत सारे छात्र शामिल नही हो पाए। वही आसिफ रजा,अमित कुमार सिंह,अर्जुन कुमार पटेल,म.आसिफ,अंकित कुमार सिंह,कीर्ति कुमार,अभिषेक कुमार आदि छात्रों ने बताया कि हम लोग अबतक बोर्ड से दुबारा परीक्षा आयोजित किये जाने की सूचना का इंतज़ार कर रहे थे। पर हुई देरी से चिंतित सभी छात्र विद्यालय पहुंचे है। हमारी परीक्षा फिर से लेने पर बोर्ड पहल करे। नहीं तो हमारा पूरा एक वर्ष बर्बाद चला जायेगा। वहीं परिजनों की माने तो डॉ विश्वविजय, इंदु खंडेलवाल, मोहन प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि इस तरह से बच्चों का पूरा एक साल बर्बाद हो जाएगा। वही इस बाबत नन्द हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामकिशोर प्रसाद ने बताया कि इस मामले के किसी तरह का कोई सूचना प्राप्त नहीं है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS