ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
पताही पहुंचे स्वच्छाग्रहियों ने पंचायत में बताया सफाई का महत्व
By Deshwani | Publish Date: 8/4/2018 9:16:14 PM
पताही पहुंचे स्वच्छाग्रहियों ने पंचायत में बताया सफाई का महत्व

मोतिहारी।पताही। माधुरी रंजन।
स्वच्छता की अलख जगाने पताही प्रखंड पहुंचे 16 स्वच्छताग्राहियों का जत्था रविवार को प्रखंड क्षेत्र की सरैया गोपाल पंचायत के विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया। इस क्रम में जत्था के सदस्यों ने अलग-अलग घरों में जाकर लोगों को शौचालय के निर्माण के लिए प्रेरित किया। उन्हाेंने लोगों काे बताया कि खुले में शौच से कई तरह की बीमारी पनपती है। साथिया घर की इज्जत को शर्मसार होना पड़ता है। शौचालय निर्माण के साथ व्यवहार व सोच में परिवर्तन लाना जरूरी है। बताया कि इस कार्य को सफल बनाने में महिलाओं के साथ सभी वर्ग के लोगों को सजग होकर आगे आना होगा। शौचालय घर की इज्जत से जुड़ा है। खुले में शौच के लिए जाने वाले व्यक्ति अपने साथ कई बीमारियों को अपने  साथ घर में लेकर आते हैं। इस दौरान स्वच्छताग्रहीयो ने विभिन्न विद्यालयों में जाकर बापू के विचारों से छात्र व शिक्षकों को अवगत कराते हुए स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। बताया कि जीविका दीदियों के साथ जनप्रतिनिधियों को जागरुक होकर स्वच्छ भारत का निर्माण कराना होगा। स्कूल के छात्रों से कहा कि उन लोगों जो  खुले में शौच जाते हे उनका लोटा का पानी फेंक कर विरोध जताने की अपील की। भ्रमण के दौरान मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह बीडीओ अमर कुमार स्वच्छता प्रखंड कोऑर्डिनेटर अभिमन्यु झा व जत्था में आए विद्याराम मोरिया, तेज कुमार, विजय कुमार गुप्ता, विमल कुमार, सतीश कुमार, प्रीति मोरिया, अम्मा चली, रोशन अली व संतोष कुमार मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS