ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सत्याग्रह शताब्दी समारोह के क्विज प्रतियोगिता में ढाका रेजिडेंसियल प्रथम व द्वितीय रहे अरेराज डीपीएस के छात्र
By Deshwani | Publish Date: 8/4/2018 8:39:49 PM
सत्याग्रह शताब्दी समारोह के क्विज प्रतियोगिता में ढाका रेजिडेंसियल प्रथम व द्वितीय रहे अरेराज डीपीएस के छात्र

मोतिहारी। महात्मा गांधी चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के तत्वावधान में शनिवार को जिला स्तरीय "प्रतिभा खोज क्विज कंटेस्ट' के फाइनल राउंड में प्रथम स्थान पर रेजिडेंसियल जीपी स्कूल ढाका से अमर्त्य राज एवं सचिन कुमार आए। दूसरे स्थान पर अरेराज दिल्ली पब्लिक स्कूल के इमरान हाशमी एव अर्यन आए वहीं तीसरे स्थान पर रक्सौल शांति निकेतन आदर्श विद्यालय के अमन एवं सन्नी आए। यह क्विज कंटेस्ट पूर्व में जिला के प्रत्येक अनुमंडल में आयोजित की गयी थी। प्रत्येक अनुमंडल से चार प्राइवेट व एक सरकारी विद्यालय के एक छात्र एवं एक छात्रा ने भाग लिए। इस तरह पूरे जिले से कुल तीस विद्यालायों से 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिए थे। प्रत्येक अनुमंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को जिला स्तरीय फाइनल राउण्ड में शामिल किया गया। फाइनल राउण्ड जिला परिषद समागार में आयोजित हुआ।
फाइनल राउण्ड का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्र्रमोद कुमार के द्वारा किया गया। अध्यक्षता चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रभूषण पाण्डेय ने की। क्विज के उपरांत विजेताओं के बीच प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, विधान पार्षद बब्लू गुप्ता एवं पूर्व नप सभापति प्रकाश अस्थाना द्वारा सम्मानित किया गया। मंच संचालन प्रो. अरुण कुमार ने किया। स्कोरर के रूप में पवन कुमार सिंह एवं प्रकाश साह रहे।  
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथित के रूप में चकिया के उमेश सिंह वत्स, अनिल कुमार यादव, केशर कुमार सिंह, रोहित सिंह व मुकेश शर्मा उपस्थित रहे। उत्कृष्ट एवं सफल कार्यक्रम के लिए क्विज संचालक सत्यम् वत्स एवं विनय सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथियों के द्वारा स्म्मानित किया गया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS