ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
भारत-नेपाल सीमा पर एकीकृत जांच चौकी का रिमोट दबा नरेन्द्र मोदी व ओली ने संयुक्त रूप से किया उद्धघाटन
By Deshwani | Publish Date: 7/4/2018 7:42:36 PM
भारत-नेपाल सीमा पर एकीकृत जांच चौकी का रिमोट दबा नरेन्द्र मोदी व ओली ने संयुक्त रूप से किया उद्धघाटन

रक्सौल। अनिल कुमार।
काफी लंबे इंतजार और अटकलों के बाद आखिरकार भारत के दूसरा सबसे बड़ा व भारत-नेपाल सीमा का सबसे बड़ा आईसीपी का उद्घाटन शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. ओली ने संयुक्त रूप से राजधानी दिल्ली से रिमोट दबा कर उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने नेपाली भाषा में ही दोनों देश वासियों को संबोधन करते हुए बधाई दी। आईसीपी का उद्घाटन विद्वान पंडितो द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के बाद हुआ। इस दौरान नेपाल स्थित आईसीपी प्रांगण में बने शिलापट्ट से पर्दा हटने के बाद भारतीय महावाणिज्य दूत बीसी प्रधान व नेपाल आईसीपी के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर लक्ष्मण भद्र बसनेत ने हाथ मिला कर एक-दूसरे का स्वागत किया।
 
 
उसके बाद दुल्हन की तरह सजाई गई मालवाहक गाड़ियां कागजी कार्यों को पूरा होने के बाद पेट्रोलियम सहित विभिन्न सामग्री को लेकर हरी झंडी दिखाने के बाद एक-दूसरे देश में प्रवेश किया। उक्त बावत श्री बसनेत ने बताया कि आज पहले दिन कुल 89 वाहन भारत से नेपाल व 3 वाहन नेपाल से भारत मे आया-गया है। इसके बाद सबसे अहम बात यह होगी कि यहां होने वाले सारे काम पूर्णतः कंप्यूटराईज होगी। जिससे सारे काम कम समय में ईमानदारी पूर्वक सम्पन्न होगी। यह काम भारत के सहयोग से सम्पन्न हुआ है। जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र है। वहीं भारतीय आईसीपी प्रबंधक सह एसएसबी के डिप्टी कामन्डेन्ट सौरभ कुमार ने बताया कि भारत में आईसीपी के लिए कुल 350 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हुआ है। जिसमे अभी 180 एकड़ भूमि में कार्य संपादित हो रहा है, जबकि नेपाल में 175 एकड़ भूमि में कार्य संपादित हो रहा है। एकिकृत जाँच चौकी होने के कारण यहाँ सारे काम संपादित होंगे।

 मौके पर भारतीय सांस्कृति कस्टम उपायुक्त संतोष कुमार, नेपाल ड्राई पोर्ट कस्टम चीफ सेवन्तक पोखरेल, नेपाल कस्टम चीफ सूर्या सेढाई, सीडीओ (जिलाधिकारी) विनोद प्रकाश सिंह, एसएसपी सूर्य उपाध्याय, एसपी गणेश रेगमी, नेपाली सांसद प्रदीप यादव, विधायक सह उद्योग महावाणिज्य संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, बीरगंज मेयर विजय सरावगी आदि उपस्थित थे।    
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS