ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
सुगौली चोरी कांड का उद्भेदन, चिरैया का युवक सरगना के रूप में गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 4/4/2018 4:16:37 PM
सुगौली चोरी कांड का उद्भेदन, चिरैया का युवक सरगना के रूप में गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर।

मोतिहारी।सुगौली। शिवेश झा।


चोरी की एक घटना को  24 घंटे के अंदर उद्भेदन का दावा सुगौली पुलिस ने किया है। पुलिस का कहना है चोरी में इसमें शामिल चोरों के सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बताते चले कि चार दिनों के अंदर तीन बड़ी चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था। जिसमें स्टेशन रोड स्थित डॉ समीर सिन्हा के घर में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। लगातार हो रही चोरी को पुलिस द्वारा वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह का उद्भेदन कर लिया है। इस घटना में शामिल गिरोह के सरगना को चिरैया थाना के बरैठा गांव निवासी सतेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर नगर में हुए अन्य चोरी के सामान और अन्य संलिप्त चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कांड के अनुसंधानकर्ता इनामुद्दीन खान एवं सशस्त्र बलों की टीम गठित की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है। अन्य चोरी के कांडों के उद्भेदन की संभावना है। इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरी कांड का उद्भेदन जल्द ही कर लिया जाएगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS